बेहद ही सोच समझकर अपनी फिल्मों का चयन करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हाल ही में पृथ्वी कैफे में अपने बेटे जुनैद के नाटक को देखने पहुंचे थे. साथ हे बता दें कि इतना ही नहीं, अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से भी यह नाटक देखने के गुहार लगाई.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने पिता के रूप में सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए लिखा है कि, "बस अभी कुछ समय पहले विनीत भल्ला के द्वारा लिखित और फैजेह जलाली द्वारा निर्देशितकिया गया 'ए फार्मिग स्टोरी' नाम का एक प्यारा नाटक देखा है."
आपको ज्ञात हो कि बॉलीवुड अभिनेता ने 'दंगल' जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर सफलता के साथ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के परिदृश्य को ही बदल कर रख दिया है, यह फिल्म आज भी आम जनता के दिलों-दिमाग में बनी हुई है. वहीं अभिनेता ने हमेशा अपने प्रशंसकों को दंगल जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ खुश किया है और वे हमेशा से ही ऐसा करते हुए आए हैं. अपने बेटे ने नाटक को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हम लोगों को एक सही स्क्रिप्ट की तलाश है और मैंने जुनैद का काम देखा है और मैं उससे काफी खुश हूं. आपको जनकारी के लिए बता दें कि आमिर की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ही, जो कि अगले साल 2020 को रिलीज की जाएगी.
गौरी खान और बच्चों ने मिल कर करण जौहर को ऐसे किया बर्थडे विश
बॉलीवुड में हिट होने के बाद टीवी में डेब्यू करने जा रही हैं करीना, देखें टीज़र
बॉलीवुड में टाइगर के 5 साल पूरे, कहा-इस कारण असुरक्षित महसूस करता हूँ
सूरत अग्निकांड : पूरा बॉलीवुड हुआ ग़मगीन, इस तरह से व्यक्त की सांत्वना