अक्षरा सिंह से बोले आमिर खान- "मैं हमेशा से इस चीज को...."

अक्षरा सिंह से बोले आमिर खान-
Share:

आमिर खान जो भी करते हैं उसकी खबर चारों तरफ फ़ैल जाती है। फिर चाहे बात उनकी मूवीज की  हो या उसके प्रमोशन्स की या उनके इंटरेस्ट्स की हो या फिर उनके फूड फॉर लव की ही क्यों ना हो, आमिर की हर चीज वर्षों तक छाई रहती हैं और उनके फैन्स और एडमायर्स  के दिल में जैसे बस ही जाती है। ऐसा ही एक किस्सा बिहार के पटना में हुआ था, जहां वर्षों पहले आमिर खान ने लिट्टी चोखा का स्वाद चखा था और जिसके बाद से आज तक वहां के हर स्टॉल पर उनके उस मोमेंट की झलक भी देखने के लिए मिल जाती है।
 
ऐसे में आमिर खान ने इससे जुड़ा अपना अनुभव अक्षरा सिंह के साथ साझा कर दिया है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत बड़ी स्टार हैं। हाल में जब परफेक्शनिस्ट खान से मुलाकात के बीच अक्षरा सिंह ने उनसे लिट्टी चोखा मोमेंट को लेकर वार्ता की तो, इस पर जवाब देते हुए आमिर ने बोल दिया कि "मुझे लिट्टी चोखा हमेशा से खाना था, मुझे लि्टी चोखा, गुजराती फू़ड, पानी पुरी जैसी चीजें मेरी फेवरेट क्‍विजीन्‌स है और मैं पटना का लिट्टी चोखा हमेशा से खाना चाह रहा था, जब मैनें वो खाया मुझे वो बहुत अधिक पसंद आया और हां मुझे पता है कि उसके बाद पटना में बहुत सारे स्टॉल्स पर मेरी फोटो थी, बहुत अच्छा लगता है मुझे ये देखकर। पटना अगर आप जाए तो वहां का लिट्टी चोखा बिल्कुल मिस न करें।"

साफ है फूड लवर आमिर खान की जुबां पर आज भी पटना में खाए लिट्टी चोखा का स्वाद बना हुआ है और इसलिए वो चाहते हैं कि उनके फैन्स भी इस स्वाद को जरूर चखना चाहिए। फिलहाल आमिर खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित उनके फैन्स को उनकी अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा की बेसब्री से प्रतीक्षा कर है। बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी दिखाई देने वाले है। ये फिल्म  फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है जो 11 अगस्त 2022 को रिलीज की जाने वाली है।

प्रेग्नेंसी में पति रणबीर के कपड़े पहन रही हैं आलिया भट्ट, देखिये फोटोज

सलमान खान संग थिरके सुपरस्टार चिरंजीवी, सामने आई झलक

अपने ससुर पर भड़क गई थी ये एक्ट्रेस, खोल दिए गंदे राज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -