बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान की पिछले अंतराल की सफलतम फिल्मो में शुमार रही फिल्मे पीके', '3 इडियट्स' और 'धूम 3' जिसने भारत के पड़ोसी देश चीन में जबरदस्त कमाई का ग्राफ बनाया था. तथा अब आमिर खान की सुपरडुपर हिट फिल्म दंगल भी चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दे कि आमिर खान कि फिल्म दंगल ने देशभर में कुल 742 करोड़ की कमाई थी.
फिल्म में हमे आमिर खान व उनके साथ में गीता व बबिता के रोल में नजर आ रही अभिनेत्रियां सानया मल्होत्रा, फातिमा सना शैख़,जायरा वसीम ने फिल्म में काफी मेहनत भी की थी जो के पूरी तरह से सफल भी रही है. वैसे भी आपको बता दे की कभी भी अवार्ड शो में हमे आमिर खान नजर नहीं आए है.
लेकिन अब सुनने में आया है कि, आमिर 24 अप्रैल को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. यहां उन्हें उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता हैं. इसमें समाज सेवा, साहित्य, नाटक और संगीत आदि के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल है.
अब रजनीकांत और आमिर की लड़ाई में अजय देवगन भी कूदे....
चीन में चीनी खिलाड़ियों संग आमिर ने मचाया 'दंगल'