बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान 16 साल बाद किसी अवार्ड फंक्शन में दिखिए दिए. जी हाँ यह मौका था 75वे मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का. जहाँ आमिर खान को अवार्ड से सम्मानित किया गया. आपको बता दे कि अमीर खान को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने दिया. आमिर खान को उनकी फिल्म दंगल के लिए यह अवार्ड दिया गया.
आपको बता दे कि आमिर खान इससे पहले 16 साल पहले ऑस्कर सेरेमनी में नजर आये थे. उसके बाद यह पहला मौका था जब वे किसी अवार्ड शो में गए हो. आपको बता दे कि दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित किया जाता है.
इस मौके पर पूर्व भारतरीय क्रिकेटर कपिल देव को भी सम्मानित किया गया. साथ ही बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वैजयंती माला को भी 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सभी को अवार्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथो से दिया गया. खबरों की माने तो आमिर इस अवार्ड शो में खास लता मंगेशकर के लिए आये थे. लता मंगेशकर ने आमिर खान को इस अवार्ड फंक्शन में बुलाया था.
Video : चीन में भी आमिर ने सिखाया लड़कियों को 'दंगल'
क्या आप जानते है अवार्ड समारोह में क्यों शामिल नहीं होते आमिर खान
सैफ अली खान की बेटी सारा हुई ऑडिशन में फ़ैल