आमना के लिए कोमोलिका बनना रहा चुनौतीभरा, कहा- 'उसके हाव भाव और उसकी चाल...'

आमना के लिए कोमोलिका बनना रहा चुनौतीभरा, कहा- 'उसके हाव भाव और उसकी चाल...'
Share:

टीवी इंडस्ट्री में छह सालों के ब्रेक के बाद वापसी करने वाली कशिश यानी आमना शरीफ इन दिनों नेगेट्वि किरदार में नजर आ रहीं हैं. वह नेगेटिव यानी कोमोलिका बनकर वापस लौट आईं हैं. ऐसे में आप जानते ही होंगे कभी उन्होंने कहीं तो होगा शो में शानदार किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी लेकिन अब वह नेगेटिव रोल में दिखाई दे रहीं हैं. वहीं हाल ही में अपने किरदार और शो के बारे में उन्होंने बातें की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि, ''कोमोलिका का नेगेटिव किरदार परफॉर्म करना कितना चैलेंजिंग रहा है?''

तो उन्होंने जवाब दिया कि, ''टीवी पर मैंने भले ही ग्रे या नेगेटिव किरदार नहीं किया है लेकिन ग्रे किरदार मेरे लिए नया नहीं है. मैंने फिल्म एक विलेन में नेगेटिव किरदार निभाया था. हां मैं ये जरूर कहूंगी कि कोमोलिका के हाव भाव और उसकी चाल को अपनाना मेरे लिए एक चुनौती थी.'' इसी के साथ उन्होंने दर्शक को अपने नेगेटिव भूमिका को स्वीकार करने के बारे में कहा, ''मुझे लगता है कि टीवी अब इन चीजों से ऊपर उठ चुका है. दर्शकों को अब मायने नहीं रखता कि फलां एक्टर को सिर्फ पॉजिटिव किरदार करना चाहिए. सच कहूं तो मुझे बहुत सारे शोज लगातार आफर हो रहे थे. एक बार फिर मैं कशिश के किरदार से मेल खाते रोल से वापसी कर सकती थी. लव स्टोरी वाले शोज से वापसी करना मेरे लिए आसान ही होता था लेकिन मैं एक्टर के तौर पर खुद को चुनौती और अपने प्रशंसकों को सरप्राइज करना चाहती थी.''

इसी के साथ उन्होंने अपने लंबे ब्रेक के बारे में कहा, ''मैंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था क्योंकि मैं अपने बेटे को अपना समय देना चाहती थी. अब वो थोड़ा बड़ा हो चुका है जिससे मैं प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों को आसानी से मैनेज कर सकती हूं. मेरे पास इस शो से पहले भी बहुत सारे ऑफर्स आये थे लेकिन कुछ चुनौतीपूर्ण नहीं लगा था.''

केबीसी में अमिताभ के हाथों से मिलने वाला चेक होता है नकली, जानें असलियत

कार्तिक के सामने आएगी नायरा और वेदिका की बड़ी खौफनाक सच्चाई, उड़ेंगे सबके होश

सामने आई राजकुमारी मोहना कुमारी सिंह की संगीत और मेहँदी की तस्वीरें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -