मिर्जापुर में शार्ट सर्किट के चलते आनंद विहार एक्सप्रेस में लगी आग

मिर्जापुर में शार्ट सर्किट के चलते आनंद विहार एक्सप्रेस में लगी आग
Share:

मिर्जापुर : शहर में आनंद विहार एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। शार्ट सर्किट से लगी आग से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद आग बुझाने का काम जारी है। बता दें इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके है.

iPhone पर इस सेल में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

ऐसे हुआ पूरा हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे आनंद विहार एक्सप्रेस गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जेनरेटर बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चलती ट्रेन में आग से अफरातफरी मच गई। इसके बाद ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोककर अन्य बोगियों को अलग किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है, आग बुझाने का काम चल रहा है। 

कोयले से लदे अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को कुचला, मौत

नैनीताल के जंगलों में भी लगी आग  

इसी के साथ बुधवार देर रात से नैनीताल के जंगलों में लगी आग ने गुरुवार की सुबह विकराल रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात नैनीताल के पाइंस क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लग गई। बुधवार देर रात से यहां जंगल आग लगी हुई है। आज सुबह आग इतनी विकराल हो गई कि सड़क तक आ पहुंची। आग की लपटों और धुएं से वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है। आग बुझाने काम में वन विभाग के हाथपांव फूल गए हैं।

सिंगापुर से आ रहे विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

तारों से निकली चिंगारियों के बाद हुआ जोरदार धमाका, बस में लगी आग

जयकारों के बीच खुले भगवान केदारनाथ के कपाट, भक्तों के किये दर्शन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -