मुंबई : आम आदमी पार्टी नेता प्रीति मेनन ने महाराष्ट्र की महिला बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राव साहेब दानवे पर 5,439 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. प्रीति मेनन का आरोप है कि आंगनवाडी के माध्यम से ग्रामीणों को मिलने वाले खाद्य पदार्थ का ठेका ऐसे ठेकेदारों को दिया गया जो अपात्र थे.
गौरतलब है कि आप पार्टी की नेता मेनन का कहना है कि जिन कंपनियों को यह ठेका दिया गया, वे पंकजा मुंडे और दानवे सहित कई बड़े लोगों से जुडी हुई हैं. मेनन का आरोप है कि कि बाल विकास सेवा के पोषण आहार का 88 प्रतिशत यानी लगभग 4,806 करोड रुपये का ठेका प्राइवेट ठेकेदार वेंकटेश्वर महिला औद्योगिक उत्पादन सहकारी संस्था लिमिटेड, महालक्ष्मी महिला गृह उद्योग एवं बाल विकास बहुउद्देशीय औद्योगिक सहकारी संस्था और महाराष्ट्र महिला सहकारी गृह उद्योग संस्था लिमिटेड को दे दिया गया,जबकि ये तीनों ठेकेदार अपात्र है.
वहीं सिर्फ 12 प्रतिशत ( 633 करोड़ रुपये) ठेका 15 महिला बचत को दिया गया. बता दें किआप पार्टी नेता प्रीति मेनन ने इसे आंगनबाडी में अब तक का सबसे बडा घोटाला बताते हुए पंकजा मुंडे व दानवे से इस्तीफे की मांग की है.
यह भी देखें
अक्षय कुमार और साइना नेहवाल को मिलेगी सुरक्षा
मंत्री द्वारा पत्रकारों को चप्पलों से मारने की बात पर कांग्रेस ने किया विरोध