नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता वकार चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्वी दिल्ली से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने उन्हें जंगली मांस परोस दिया। उन्होंने एक वीडियो में कहा है कि वो बहुत दुःखी और आहत हैं। वकार चौधरी ने बताया है कि वो सो नहीं पा रहे हैं, उन्हें सुकून नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रात के वक़्त चुनाव प्रचार निपटा कर वो कुलदीप कुमार के कार्यालय पहुँचे, उन्हें बहुत तेज़ भूख लगी हुई थी, तो उन्होंने कुलदीप कुमार से पूछा कि कुछ खाने को है क्या?
"पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने AAP के नेता हाजी वकार चौधरी को खाने के लिए सूअर का मांस परोसा"
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) April 29, 2024
"सूअरों" के साथ रहोगे, "सूअरों" से दोस्ती रखोगे, "सूअरों" के साथ दस्तरखान पर बैठ कर खाना खाओगे और सोचोगे कि सुअर भी ना परोसा जाए?pic.twitter.com/a6ro5BR9Fu
वीडियो में वकार चौधरी ने आगे बताया कि इसके बाद कोंडली से AAP विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि नॉनवेज है, खा लीजिए। वकार चौधरी ने बताया कि, कुलदीप कुमार ने कहा कि सब नॉनवेज एक जैसा ही होता है। वकार चौधरी का कहना है कि इसके बाद उन्हें संदेह हुआ, क्योंकि एक बार कुलदीप कुमार उनके आवास भी आए थे और पूछा था कि आप तो जंगली का मांस खाते होंगे। वकार चौधरी के मुताबिक, उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा मजाक सही नहीं है। वकार चौधरी ने कुलदीप कुमार की सोच को छोटी करार देते हुए पूछा कि आप एक मुस्लिम को जंगली के गोश्त की पेशकश कर रहे हैं?
वकार चौधरी ने वीडियो में कहा कि इसका नाम (सूअर) तक लेने से कई दिनों तक दुआएँ कबूल नहीं होती, और आप एक हाजी (हज करने वाले) को जंगली का गोश्त खिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी हाईकमान से कहा कि कुलदीप कुमार को हटा कर किसी भी अन्य नेता को उम्मीदवार बनाया जाए। इस विवाद के सामने आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दिल्ली चीफ शोएब जमाई अपने साथी नेताओं के साथ वकार चौधरी के घर पहुँचे और उनके प्रति सहानुभूति जाहिर की। AIMIM नेताओं ने प्रेस वार्ता भी की।
दोस्तों मेरे साथ पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी Kuldeep Kumar ने बहुत बुरा किया , उन्होंने मुझे जंगली का मीट खाने के लिए कहाँ , इसलीय आप बताये में क्या करूँ मुझे नींद नहीं आ रही है बहुत परेशान हूँ pic.twitter.com/AB6jhXfpdk
— Waqar Choudhary (@mwchoudhary) April 18, 2024
उल्लेखनीय ही कि इस्लाम में सूअर का मांस हराम माना जाता है। इस दौरान वहाँ इकठ्ठा हुए मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने ‘कुलदीप कुमार वापस जाओ’ और ‘कुलदीप कुमार माफ़ी माँगो’ की नारेबाजी भी की। वकार चौधरी ने समर्थन के लिए AIMIM शोएब जमाई का धन्यवाद भी दिया। वहीं, आंध्र प्रदेश के ‘नव रंग पार्टी’ के प्रमुख जलील शेख़ ने कुलदीप कुमार के विरोध में वकार चौधरी को अपना और पूरी पार्टी का समर्थन दिया।
वकार चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “कुलदीप जी क्या खाते है मुझे इससे कोई एतराज नहीं है पर में चाहता हूँ की वो मेरे मजहब की भी उसी तरह से इज्जत करे जैसे की में उनके धर्म की इज्जत करता हूँ । में अपने हक़ और अपने मजहब को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूँ, आपसे दरखास्त है इस मुहीम में आप मेरा साथ दे। मुझे इंसाफ चाहिए। आप मेरा साथ देंगे।” उन्होंने कुलदीप कुमार को ‘मुस्लिमों का गुनहगार’ बताया है। वहीं, चौधरी के एक्स हैंडल के अनुसार, भीम आर्मी ने भी चौधरी का समर्थन किया है, और कुलदीप कुमार से माफ़ी मांगने के लिए कहा है। बता दें कि, भीम आर्मी दलितों का संगठन होने का दावा करता है, वहीं, दलित समुदाय में कुछ लोगों में सूअर का मांस खाया जाता है। अब ऐसे में भीम आर्मी ने भी चौधरी को समर्थन दिया है।