नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election) के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) पर भाजपा समर्थकों के वोट काटने का आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने दावा करते हुए कहा है कि AAP ने शाहदरा के सुभाष मोहल्ला से 450 भाजपा समर्थक वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार ने साजिश के तहत मतदाताओं को MCD चुनावों में वोट देने से रोका है। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में शिकायत करके चुनाव निरस्त करने की मांग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से डिलीट हैं, क्योंकि वो भाजपा को सपोर्ट देते हैं। ये दिल्ली सरकार की काफी बड़ी साजिश है, हम शिकायत करेंगे और ये चुनाव निरस्त करवाकर दोबारा चुनाव करवाने का अनुरोध करेंगे।'
बता दें कि एक तरफ जहाँ मनोज तिवारी ने कई वोटरों का नाम सूची में न होने की बात कही है। वहीं कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने भी दल्लूपुरा में पोलिंग बूथ पर जाकर बताया है कि उनका नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही डिलीट हुई सूची में। उनकी पत्नी को वोट देने दिया गया। किन्तु, उनसे कहा गया कि वो वोट नहीं दे सकते। कांग्रेस नेता अनिल ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया है। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा सोशल मीडिया पर सामान्य जनता भी अपना नाम मतदाता सूची से काटे जाने की बातें कह रही है।
'सभी मुस्लिम कांग्रेस को वोट करें..', गुजरात चुनाव में जामा मस्जिद के शाही इमाम की अपील
'छुई-मुई क्यों बन जाते हैं प्रधानमंत्री..', पीएम मोदी पर कांग्रेस का वार
विजया गाड्डे ने ट्रम्प को 'ट्विटर' से हटाया, Twitter Files खुलते ही उठने लगी गिरफ़्तारी की मांग