टिकट नहीं मिला तो AAP नेता संदीप भरद्वाज ने की ख़ुदकुशी, केजरीवाल पर पैसे लेने का आरोप

टिकट नहीं मिला तो AAP नेता संदीप भरद्वाज ने की ख़ुदकुशी, केजरीवाल पर पैसे लेने का आरोप
Share:

नई दिल्ली:  दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता राजौरी गार्डन में अपने पश्चिमी दिल्ली स्थित घर में फंदे से लटके हुए पाए गए। दिल्ली AAP ट्रेड विंग के सचिव संदीप भारद्वाज ने गुरुवार (24 नवंबर) को अपने घर पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। विपक्ष ने मामले की गहन जांच की मांग की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंहुचा दिया है। फिलहाल, अभी तक शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही ख़ुदकुशी की वजह स्पष्ट हो पाई है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि, 'AAP के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को अपने आवास पर ख़ुदकुशी कर ली। CRPC की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है। वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे।'

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने संदीप की मौत पर शोक प्रकट किया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज जी की आकस्मिक मृत्यु बेहद दुखद। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और पूरी पार्टी इस मुश्किल वक्त में संदीप जी के परिजनों के साथ खड़ी है।'

 

भाजपा ने AAP पर लगाया टिकट बेचने का आरोप:-

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने संदीप से पैसे लेने के बाद टिकट ऊंचे दाम पर बेच दी। अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, 'बताया जा रहा है कि संदीप भारद्वाज ने टिकट के लिए मोटी रक़म दी थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ज़्यादा दाम देने वाले को टिकट बेच दी। दिल्ली को बर्बाद कर दिया है आम आदमी पार्टी ने और अब भी परिवार टूट रहे हैं।'

'कोश्यारी को नहीं हटाया तो होगा संग्राम', उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

सावरकर ने देश तोड़ने की कोशिश की, भाजपा-RSS भी वही कर रही- कांग्रेस का आरोप

गुजरात चुनाव से पहले पकड़ाए 'कांग्रेस' के 75 लाख, CCTV फुटेज में भागते दिखे नेता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -