नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर बीती रात जान लेवा हमला होने का मामला सामने आया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन पर तीन राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही है. हालांकि खान अभी सुरक्षित है लेकिन पुलिस इस तरह हुई फायरिंग को लेकर काफी चिंतित है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि देर रात इलाके में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार कर रहे थे. वही कार्यकर्ता जैसे ही AAP कार्यालय के सामने पहुंचे, तो दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओ के बीच झड़प हो गई. जिस पर काबू पाने के लिए अमानतुल्लाह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वही जब आप विधायक पुलिस से बातचीतकर रहे थे उसी दौरान कुछ बाइक सवारों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं. हालांकि उस घटना में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
वही विधायक अमानतुल्लाह ने इस तरह हुई फायरिंग का आरोप कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ पर लगाया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच रही है.
प्रेमिका से शादी करने के लिए शोले का वीरू बना ये युवक
शर्मनाक : पति ने ही करवाया अपनी पत्नी का बलात्कार
इंदौर रानीपुरा अग्निकांड : मृत 7 लोगों के परिजनों को मिलेगी सीएम से दो लाख की आर्थिक सहायता