नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के चीफ व्हीप और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने घोषणा की है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में रहकर अन्य जिम्मेदारियां संभालेंगे। इससे पहले, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और आम आदमी पार्टी के विधायक रामनिवास गोयल ने भी अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी।
दिलीप पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें राजनीति में बने रहने का संतोष इस बात से है कि उनकी सरकार के कारण कई आम और गरीब लोगों का जीवन बेहतर हुआ है और बच्चों की जिंदगी में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीति में संगठन निर्माण और चुनाव लड़ने के अपने दायित्व को पूरा किया है, और अब वह पार्टी में रहकर कुछ और कार्य करेंगे। पांडे ने यह भी कहा कि तिमारपुर विधानसभा में चुनाव चाहे कोई भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे और वह इस बात को सुनिश्चित करने में सभी दिल्लीवासियों का समर्थन करेंगे।
उन्होंने अपनी किताब "गुलाबी खंजर (History Fiction)" के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि इसका लोकार्पण इस महीने होगा, जिसकी तारीख, समय और स्थान की जानकारी वह जल्द देंगे। इस बार, सर्वे और जनता के फीडबैक के आधार पर, आम आदमी पार्टी अपने सिटिंग विधायकों के टिकट काटने और नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का विचार कर रही है।