नई दिल्ली. दिल्ली में 25 लाख रुपए की लूट के आरोप में पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता सहित 6 बदमाशो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी नजीब आप पार्टी का सदस्य है. वह आप पार्टी के यूथ विंग का मेंबर है. उसे जफराबाद क्षेत्र के प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यद्यपि आप पार्टी ने इससे साफ मना कर दिया है.
दूसरी ओर, दिल्ली बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल की आप पार्टी अपराधियों की शरणस्थली बन चुकी है. यह देखना दिलचस्प है कि वह नजीब ओर अपने विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है. पुलिस के अनुसार राजधानी दिल्ली के जफराबाद क्षेत्र में 12 मार्च को यही घटना हुई थी, क्षेत्र व्यवसायी ने शिकायत की बदमाशों ने गन पॉइंट पर 25 लाख रुपए से भर बैग, मोबाईल और कुछ डाक्यूमेंट्स लूट लिए थे. लूट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की जिसमे एक राहगीर जख्मी हो गया. वारदात के बाद लोगो ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया. नजीब सहित बाकी आरोपी भागने में सफल रहे जबकि इन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया.
इस वारदात के बाद आप पार्टी की यूथ विंग की प्रभारी वंदना सिंह ने कहा, आरोपी नजीब हमारा पदाधिकारी नहीं है और यूथ विंग से इसका कोई रिश्ता नहीं है. दिल्ली पुलिस हर जगह सिर्फ आप पार्टी को जोड़ने की कोशिश करती है. दूसरी और बीजेपी पार्टी से मनोज तिवारी ने आप पार्टी पर हमला बोल कर कहा, मुख्यमंत्री केजरीवाल को बताना होगा कि वह इस अपराध में शामिल नेताओं पर क्या कार्रवाई करेगे.
ये भी पढ़े
25 लाख की लूट में आप नेता नजीब गिरफ्तार
महिलाओ के लिये तापसी की सौगात, चालू किया हेल्पलाइन नंबर
Facebook पर आज लाईव होंगे सीएम केजरीवाल