आप पार्टी जुलाई में कराएगी जॉब फेयर, ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच

आप पार्टी जुलाई में कराएगी जॉब फेयर, ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने आगामी जुलाई माह में एक जॉब फेयर आयोजित करेगी. लेकिन शर्त यह है कि जॉब फेयर में शामिल होने से पहले इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. बता दें कि इसके पूर्व दिल्ली सचिवालय में एक ऑनलाइन वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया. यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दी.

गौरतलब है कि मंत्री गोपाल राय ने प्रेस को बताया कि 11 से 15 जुलाई तक विश्वास नगर और शाहदरा में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. प्राइवेट सेक्टर में जॉब दिलाने का यह एक बड़ा प्रयास हैं. इसलिए ऑनलाइन जॉब के लिए वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है. रॉय ने कहा कि अब सिर्फ वेबसाइट पर जाकर 'जॉब सीकर' के कॉलम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और लॉग इन आईडी बनाने के बाद आसानी से वैकेंसी की खोज की जा सकती है.

बता दें कि मंत्री गोपाल रॉय ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को ही जॉब फेयर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को मैदान में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकार की ओर से यह संकेत दिए गए कि जुलाई के बाद अक्टूबर में भी बड़े स्तर पर एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा सकता है. दिल्ली सरकार इसके लिए देश की सभी बड़ी प्राइवेट कंपनियों के एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर जॉब फेयर में हिस्सा लेने की अपील करेगी.

यह भी देखें

दक्षिणी रेलवे में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान-क्लर्क पदों पर भर्ती

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -