नई दिल्ली: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने और उस पर पुलिसिया कार्रवाई किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने आपत्ति जताई है। आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर पार्टी के नेता औऱ कार्यकर्ता इसे लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। AAP सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी इस विरोध प्रदर्शन में आने की संभावना है।
दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी में पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 6 लोगों को अरेस्ट किया है और 49 FIR दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है। इससे पहले दिन में पुलिस ने कहा था कि 100 FIR दर्ज की गईं, मगर बाद में उन्होंने इस आंकड़े में संशोधन किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी को असुरक्षित' और डरा हुआ करार दिया, जबकि पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने AAP हेडक्वार्टर से बाहर निकल रहे एक वाहन से 2,000 से ज्यादा पोस्टर जब्त किए।
पुलिस ने बताया है कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे, जिन पर 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' लिखा था। उन्होंने बताया कि अरेस्ट किए गए 6 लोगों में 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं, जिन्हें पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का विवरण नहीं देने के आरोप में अरेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि घटना में AAP का कोई कार्यकर्ता शामिल है या नहीं, इसकी छानबीन की जा रही है। अधिकारी के अनुसार, दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम और प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई।
राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले से भड़के कांग्रेसी, सीएम गहलोत ने 'न्यायपालिका' पर उठा दिए सवाल
2024 चुनाव से पहले ही विपक्ष को हार का डर ? EVM पर शरद पवार ने बुलाई बड़ी बैठक
कितने मामलों में 'जमानत' पर जेल से बाहर हैं राहुल गांधी ? एक में भी क्लीन चिट नहीं !