वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों या यु कहे खिलाड़ियों में शुमार एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अचानक एक वीडियों जारी कर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 34 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 420 मैच खेले तथा 47 शतकों की मदद से 20,000 से अधिक रन बनाए हैं. खेल को एक नई ऊंचाई तक लेजाकर कई नए मानक स्थापित करने वाले एबी डिविलियर्स ने रोमांचक क्रिकेट की नई परिभाषा अपने खेल से लिखी. डिविलियर्स क्रिकेट के अलावा रग्बी, हॉकी, फुटबॉल और कई अन्य खेलों में भी अपने नाम के झंडे गाड़ चुके है .डिविलियर्स ने बुधवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 खेलने के बाद यह समय है कि दूसरों को मौका मिले. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला था. मैंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा. हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतीं और अब मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है.'
क्रिकेट के सुपरमैन और 360 डिग्री एबी डिविलियर्स जैसे अलंकरणों से सुषभीत इस खिलाडी की 10 बड़ी उपलब्धियां-
-राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम में चुने गए.
- राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल टीम में चुने गए.
-जूनियर रग्बी टीम के कप्तान रहे.
- दक्षिण अफ्रीका के जूनियर डेविस कप टेनिस टीम के भी सदस्य रहे.
- छह स्कूल तैराकी रिकॉर्ड उनके नाम हैं.
- जूनियर लेवल के दक्षिण अफ्रीकी 100 मीटर के सबसे तेज धावक.
- एक बेहतरीन गोल्फर.
-अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन.
- नेल्सन मंडेला से साइंस प्रोजेक्ट के लिए मेडल जीता.
शॉकिंग न्यूज़ : एबी डिविलियर्स ने कहा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा
सचिन से बड़े खिलाड़ी है विराट- शेन वार्न
इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, IPL खेलकर मिलेगी राष्ट्रीय टीम में जगह