इस कारण पाकिस्तान की क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ए बी डिविलियर्स

इस कारण पाकिस्तान की क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ए बी डिविलियर्स
Share:

डरबन : साऊथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 2019 पीएसएल यानि पाकिस्तान सुपर लीग के पाकिस्तान चरण में पीठ की चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग का संयुक्त अरब अमीरात चरण 5 मार्च को खत्म होगा और फिर आखिरी चार ग्रुप मैच, क्वालिफायर्स व फाइनल 9 मार्च से कराची में खेले जाएंगे।

आईपीएल में लपके एक हाथ से कैच और पाइये लाखों रुपये के साथ शानदार कार

खुद डीविलियर्स ने की पुष्टि

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीविलियर्स ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं बहुत निराश हूं कि जोशीले पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के सामने नहीं खेल पाऊंगा। मेरे डॉक्टर ने मुझे दो सप्ताह पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। दुर्भाग्यवश कराची में होने वाले मैचों का मैं हिस्सा नहीं बन सकूंगा। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अगले साल पीएसएल में खेल पाऊंगा और देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में योगदान दे सकूंगा। मैं लाहौर कलंदर्स को ट्रॉफी जीतने की शुभकामनाएं देता हूं.

आईपीएल में हस्तक्षेप करने पर आईसीसी का इंकार

फैन्स में निराशा की लहर 

जानकारी के मुताबिक इस बीच लाहौर कलंदर्स के मैनेजर ने बयान जारी किया, 'लाहौर कलंदर्स प्रबंधन और उसके फैंस के लिए निराशाजनक खबर है कि एबी डीविलियर्स पीएसएल के पाकिस्तान चरण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस बारे में जो भी अपडेट होगी, उससे आपको अवगत कराया जाएगा। इससे पहले एबी डीविलियर्स ने कहा था कि वो लाहौर कलंदर्स के लिए 9 और 10 मार्च को दो मैच खेलेंगे। उन्होंने साथ ही कहा था कि वो पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में भूमिका निभाना चाहते हैं। 

एटीपी की ताजा रैंकिंग में फेडरर को तीन स्थान का मिला फायदा

कोहली के इस रिकॉर्ड के लिए खतरा बने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन

भारत के लिए बेहद भाग्यशाली है नागपुर का यह वीसीए स्टेडियम, ऐसा है अब तक का रिकॉर्ड

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -