नई दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित नई दिल्ली में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद बुधवार को भारत से रवाना होकर पाकिस्तान पहुँच गए. जाने से पहले उन्होंने सभी चीजों के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया.
उल्लेखनीय है कि अब्दुल बासित को 2014 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था. उनकी जगह सोहैल महमूद अब पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त होंगे. उनके मध्य अगस्त में अपना कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है. अब्दुल बासित ने भारत को अलविदा कहते हुए ट्वीट किया, शुक्रिया भारत और सभी चीजों के लिए शुक्रिया. उधर, उच्चायोग के प्रवक्ता के अनुसार बासित बुधवार की दोपहर दिल्ली से रवाना हुए और पाकिस्तान पहुंच गये हैं.
बता दें कि भारत में अब्दुल बासित के कार्यकाल का स्मरण करते हुए उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज ने कहा कि मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से उनके दो खास गुण बेहद अहम हैं, पहला उनका मानसिक संतुलन और दूसरा आक्रामक मीडिया का सामना करने के दौरान भी अपना आपा नहीं खोने का गुण ख़ास है.
यह भी देखें
सोहेल महमूद होंगे भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त
बाजवा ने पाकिस्तान को चीन का कर्जदार बताया