सलमान को बिलकुल भी पसंद नहीं करते अभिजीत, सिंगर ने खुद किया हैरान कर देने वाला खुलासा

सलमान को बिलकुल भी पसंद नहीं करते अभिजीत, सिंगर ने खुद किया हैरान कर देने वाला खुलासा
Share:

संगीत जगत में आप सभी ने एक से बढ़कर एक सिंगर्स को देखा और सुना होगा, इन इंडस्ट्री में कई सिंगर्स तो ऐसे भी जिनकी सिंगिंग के लोग आज भी दीवाने है, तो वहीं कई सिंगर्स तो ऐसे भी जिनकी किसी के साथ भी नहीं बनती, लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में आज भी राज करते है, ऐसे में हम बात कर रहे है आज एक ऐसे सिंगर के बारें में जिनकी मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने वाले नायक से बिलकुल भी नहीं बनती, और एक्टर और कोई नहीं बल्कि सलमान खान है. जिनसे इस सिंगर की बिलकुल भी नहीं और इस बात का खुलासा खुद ही इस सिंगर अपने इंटरव्यू में किया था, दरअसल आज हम बात कर रहे हैं सिंगिंग इंडस्ट्री के मोस्ट टेलेंटेड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के बारें में. तो चलिए अब जानते है कि उन्होंने सलमान को नापसंद करने वाली बात क्यों कहीं है....

ये बात तो हम सभी जानते है कि अभिजीत भट्टाचार्या ने जब 80-90 के दशक में कई हिट गाने गा चुके है, इतना ही नहीं अब तक कई लोगों को लगता है कि वह शाहरुख खान की आवाज हैं. बॉलीवुड के किंग खान की आवाज में लोग उनको सुनने के लिए बेताब भी रहते है. वहीं अभिजीत ने बॉलीवुड के टाइगर और प्रेम के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान के लिए भी कई सारे गाने गाए हैं, लेकिन सलमान और अभिजीत के बीच की नफरत के बारें में तो हर कोई बहुत अच्छी तरह से जानता है. अभिजीत को ये कतई अच्छा नहीं लगता कि सलमान अपने देश के सिंगर को अवसर न देकर पड़ोसी मुल्क के सिंगर्स से गाना डब करवा रहे है. कुछ ही समय पहले एक साक्षत्कार में अभिजीत ने भाईजान और किंग खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात भी की है. इतना ही नहीं इस बीच उन्होंने बोला है कि वह सलमान खान को बात करने के लायक भी नहीं मानते.

भाईजान और किंग खान दोनों इंडस्ट्री के मेगास्टार में से एक कहे जाते है. दुनिया इन दोनों पर ही बहुत प्यार लुटाती हुई दिखाई भी देती है. लेकिन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या को लगता है कि सलमान खान आज भी बात करने काबिल नहीं है. इतना ही नहीं अभिजीत को ये भी अच्छा नहीं लगता है कि उनसे भाईजान को लेकर किसी भी तरह का कोई  प्रश्न किया किया जाए.

मत करो सलमान के बारें में मुझसे बातें: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अभिजीत भट्टाचार्या एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमे उन्होंने भाईजान और किंग खान की पसंद के साथ साथ अपने कई गानों को लेकर भी बातें की. ये शायद आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि सिंगर अभिजीत ने कई सारे भाषाओं, कई सारी  फिल्मों के लिए गाने गाएं है. लेकिन इसी बीच अभिजीत ने बोला है कि “सलमान अभी भी उनमें नहीं आता कि मैं उसके बारे में चर्चा करूं.” इसके अलावा शाहरुख खान को लेकर सिंगर ने कहा, “शाहरुख खान एक अलग क्लास के शख्स हैं. उनके साथ रिश्ते में खटास किसी भी गलतफहमी के कारण नहीं है, बल्कि ये प्रोफेशनल है. बाकी इनके (सलमान खान) बारे में तो आप मुझसे बात मत करो.”

किस वजह से सलमान की फिल्म के लिए गाया था गाना: वर्ष 2024 की शुरुआत में गुप्त मीडिया के साथ एक स्पेशल चैट में अभिजीत भट्टाचार्या ने भाईजान की मूवी जुड़वा के गाने ‘टन टना टन’ के बारें में भी खुलकर भी वार्ता की. इतना ही शायद आपको इस बात से भी हैरान होगी कि उन्होंने म्यूजिशियन अनु मलिक के साथ अपने कोलैबोरेशन को लेकर भी बातें की. अभिजीत ने इस बारें में जानकारी दी कि वो इस गाने को गाने के लिए उन्होंने इसलिए हां किया था क्यूंकि उनको पता ही नहीं था कि इस मूवी में गोविंदा नहीं है बल्कि सलमान खान दिखाई देने वाले है.

अभिजीत ने अपनी इंटरव्यू में कहा था कि “अनु मलिक का फोन आया कि आजा यार सहारा स्टूडियो में, डेविड धवन का गाना है. हमको कभी भी वो रिहर्सल पर नहीं बुलाते थे. वो बोलते थे कि इसको गाना सुना दो और छोड़ दो, उसके बाद जो अभिजीत गाएगा वही होगा. तो मुझे बुलाया गया, डेविड धवन तब सेट पर नहीं थे. गाना लिखा, सब हो गया, फिर मैंने माइक पर गाया.” अभिजीत ने आगे बताया, “डेविड धवन ने कभी गोविंदा के अलावा किसी और के साथ काम किया ही नहीं था, तो मुझे किसी ने बताया ही नहीं कि फिल्म में सलमान खान भी हैं, जबकि वो ये बात जानते थे.”

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -