कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी कुछ ही देर की बात है. यह दावा भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हुगली जिले सिंगूर में संगठनात्मक बैठक के दौरान किया है. वहीं, TMC के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने बालुरघाट से भाजपा सांसद की ऐसी टिप्पणी के खिलाफ विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम लेते हुए पलटवार किया. उन्होंने दावा किया कि, 'भाजपा की साजिश यहां से स्पष्ट है.'
सुकांत मजूमदार ने आज यानी रविवार (14 मई) को सिंगुर में एक संगठनात्मक बैठक के बाद कहा कि, 'वह भाजपा की नकल करने का प्रयास कर रहे हैं. वह भाजपा की तरह सांगठनिक ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.' भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने सिंगूर में कहा कि, 'हम सब जानते हैं कि वे (अभिषेक) रात को तंबू लगाकर किससे मुलाकात कर रहे हैं. हमारे पास तमाम खबरें आ रही हैं, मगर वह इस प्रकार नहीं बच नहीं सकते हैं. यदि उन्हें लगता है कि उन्हें अरेस्ट किया जाएगा और विभिन्न लोग उनके लिए सड़कों पर उतरेंगे, तो बंगाल में कानून व्यवस्था अराजक हो जाएगी, ऐसा नहीं हो रहा है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'उनकी गिरफ्तारी सिर्फ कुछ समय की बात है. जिस प्रकार से मीडिया कहता है कि उसकी पत्नी के खाते में पैसा गया. थाइलैंड से उसने अकाउंट में पैसा, तो फिर उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.
कौन हैं IPS प्रवीण सूद ? जिन्हे बनाया गया CBI का नया डायरेक्टर
जल संरक्षण तो होगा ही, रोजगार भी मिलेगा! भारत सरकार ने 6 महीने में बनाए 50 हज़ार अमृत सरोवर