ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं भारत के चहेते क्रिकेटर रोहित शर्मा

Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा से ही अपनी धारदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. वे जब भी क्रीज पर होते हैं, तब विपक्षी बल्लेबाजों की धज्जियां उधेड़ देते है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वे भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वे लम्बे समय से मुम्बई इंडियंस की कमान संभालते हुए आ रहे है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 3 बार मुम्बई को ख़िताब दिलाया है. वे एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है. साथ ही वनडे में एक पारी में सर्वोंच्च स्कोर (264) रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. आइए जानते हैं आज इस अवसर पर हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में...

- रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. 
- उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्म और माता का नाम पूर्णिमा शर्मा हैं. 
- रोहित शर्मा को हिटमैन और शाना के नाम से भी जाना जाता है. 
- रोहित शर्मा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. 
- रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस में सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हैं. 
- वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है, बल्लेबाज होने के साथ-साथ वे ऑफ ब्रेक बॉलर भी हैं. 
- रोहित शर्मा रितिका सजदेह के साथ 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंध गए थे.
- रोहित शर्मा की कुल नेट वर्थ 34 मिलियन डॉलर हैं. 
- हिटमैन रोहित ने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में  6 नवम्बर 2013 को पदार्पण किया था, टेस्ट में उन्होंने अपना अंतिम मैच 13 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.  
- 23 जून 2007 को उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, जबकि वनडे में अंतिम मैच उन्होंने 16 फरवरी 2018 को खेला था. 
- क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट यानी टी-20 क्रिकेट में उन्होंने भारत की ओर से पहला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 19 सितम्बर 2007 को खेला था, जबकि अंतिम मैच हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 18 मार्च 2018 को खेला था. 
- रोहित के कार कलेक्शन में 18 लाख रु कीमत की स्कोडा लौरा, 1.65 करोड़ रु कीमत की BMW M5 शामिल है. 
- रोहित शर्मा साल 2015 में अर्जुन अवॉर्ड से भारत सरकार द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं. 
- रोहित  ने टेस्ट में 3, वनडे में 17 जबकि टी-20 में 2 शतक जड़े हैं. 

वीडियो: अब वार्नर की पत्नी ने माना, मेरी वजह से हुई बॉल टेम्परिंग

CWG 2018: कुछ ही देर में उद्घाटन समारोह, पीवी सिंधु होंगी ध्वजवाहक

कॉमनवेल्थ गेम्स: साइना के ट्वीट पर 'ज्वाला' का हमला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -