नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार सौरव गांगुली आज 46 वर्ष के हो गए है. गांगुली क्रिकेट की दुनिया में आज भी काफी प्रसिद्द है. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भूलना नामुमकिन है. दुनिया उन्हें आज भी दादा, प्रिंस ऑफ़ कोलकाता, महराज और बंगाल टाइगर के नाम से जानती है. लेकिन कुछ बातें ऐसी भी है जिनके बारे में काफी कम ही लोग जानते है. आइए जानते है आज क्रिकेट के दादा गांगुली के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें...
- दादा को महाराज के नाम से भी जाना जाता है और कहा जाता है कि यह नाम उन्हें उनके माता-पिता ने दिया था.
- सौरव का एक संयुक्त परिवार है जिसमे कुल 50 लोग है. उनके घर में कुल 48 कमरे है.
- गांगुली के पास कुल 32 कारों का कलेक्शन है.
- गांगुली के माता-पिता उन्हें डॉ या इंजीनियर बनते देखना कहते थे. लेकिन वे आज क्रिकेट की दुनिया के 'दादा' कहलाते है.
- गांगुली आज भले ही क्रिकेट से दुनियाभर में पहचाने जाते है. लेकिन उनका पहला प्यार फुटबॉल है.
- हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ गांगुली बांग्ला भाषा भी जानते है.
- गांगुली के पिता एक बिजनेसमैन है. और वे कोलकाता के पांचवे सबसे रईस व्यक्ति है.
- दादा सन 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे.
- दादा ने IPL में उनकी घरेलू टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी भी की है.
- वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा गांगुली को अपना सबसे पसंदीदा भारतीय कप्तान मानते है.
- 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को दादा अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानते हैं.
- हिंदी सिनेमा की बात करें तो दादा को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान काफी पसंद है.
- हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों की बात की जाए तो ऐश्वर्या राय बच्चन और रवीना टंडन को गांगुली काफी पसंद करते है.
- दादा की सबसे पसंदीदा फिल्म 'शोले' है.
- साल 2013 में दुनिया के 10 सबसे रईस क्रिकेटर की एक सूची जारी की गई थी. जिसमे गांगुली को छठा स्थान मिला था.
- जब 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की तब उन्होंने सौरव गांगुली को फ़ोन पर इसकी जानकारी दी थी.
उस वक़्त नगमा के नग़्मे गाते गांगुली लेकिन अब?
भारत बनाम इंग्लैंड T-20 : निर्णायक मैच आज, इतिहास रचने उतरेगा भारत