1993 में मुंबई में हुआ बम धमाका जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था.आज उस मामले में टाडा कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, जिसमे फिरोज अब्दुल राशिद खान और ताहिर मर्चेंट को फांसी की सजा सुनाई है, वही अबू सलेम और करीमउल्ला शेख को उम्र कैद की सजा के साथ 2 लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही कोर्ट ने रियाज सिद्दीक़ी के लिए 10 साल का कारावास तय किया है
बता दे अदालत ने मुंबई बम धमाके में ताहिर मर्चेंट, फिरोज अब्दुल राशिद खान, करीमुल्लाह, अबू सलेम, रियाज़ सिद्दीक़ी और मुस्तफ़ा दोसा को दोषी पाया था, और सलेम को कोर्ट ने आपराधिक साजिश में शामिल होने पर दोषी माना था. कोर्ट ने उन्हें 'आतंकवाद संबंधित गतिविधियों' का भी दोषी पाया. वही सीबीआई ने ताहिर मर्चेंट, फ़िरोज अब्दुल राशिद ख़ान, करीमुल्लाह के लिए मौत की सज़ा की मांगी की थी, वहीं अबू सलेम और सिद्दीक़ी के लिए उम्रक़ैद की मांग की थी. आपको बता दे की अबू सलेम ने दहशत के दम पर जो आलीशान जिंदगी जी है, वैसी कम ही माफियाओं को नसीब हुई है. आईने में खुद को हीरों की तरह देखने वाले अबू सलेम की जिंदगी के बारे में जानिए कुछ ऐसी बातें, जो बेहद खौफनाक और दिलचस्प हैं. अबू सलेम के ये किस्से एस हुसैन जैदी की किताब 'अबू सलेम बोल रहा हूं' से लिए गए हैं. इसके मुताबिक...
अबू सलेम का पहला शिकार बना बिल्डर:
अबू सलेम के पहले शिकार मुंबई के बिल्डर प्रदीप जैन थे. प्रदीप के भाई से सलेम ने कोलडोंगरी की प्रॉपर्टी छोड़ने या जान से हाथ धोने की धमकी दी थी. सलेम की धमकी को गंभीरता से न लेना प्रदीप को महंगा पड़ा. 7 मार्च 1995 को सलेम के शूटर सलीम हड्डी ने प्रदीप जैन के दफ्तर में घुसकर गोली मार दी. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. प्रदीप की 13वीं वाले दिन सलेम उसकी पत्नी ज्योति को फोन कर कहता है, 'क्या तुम्हें विधवा होने का सुख मिल रहा है. यदि प्रदीप ने पैसे दिए होते तो वो जिंदा होता. प्रदीप के भाइयों से कहो, पैसे दें, वरना सबको मार दूंगा.'
संगीत सम्राट गुलशन कुमार की हत्या:
अबू सलेम ने संगीत सम्राट गुलशन कुमार की हत्या करवाई थी. सलेम ने गुलशन कुमार से हर महीने 5 लाख रुपये देने के लिए कहा था. इस पर गुलशन कुमार ने कहा कि इतने रुपये देकर वो वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे. इससे गुस्साए सलेम ने जल्द ही बेहद ही खौफनाक तरीके से शूटर राजा के जरिए गुलशन कुमार का दिन दहाड़े मर्डर करवा दिया. बताया जाता है कि शूटर राजा ने गुलशन कुमार की हत्या के दौरान करीब 10 से 15 मिनट कर अपना फोन ऑन रखा था, ताकि उनकी चीखें सलेम सुन सके. इस हत्याकांड में कथित तौर पर संगीतकार नदीम भी शामिल थे.
'HELLO मैं, कैप्टन बोल रहा हूं...'
'मैं, कैप्टन बोल रहा हूं...'- गुलशन कुमार की हत्या के बाद अबू सलेम बॉलीवुड में डर पैदा करने में कामयाब साबित हुआ था. इसके बाद सलेम ने फिल्मी हस्तियों को फोन करते वक्त कैप्टन नाम बताना शुरू कर दिया था. मुंबई पुलिस द्वारा फोन टैप शुरू कर देने की वजह से सलेम ने ये कोड नाम चुना था. इसके अलावा सलेम बॉलीवुड के लोगों से आर्सलान नाम से भी मिलता था. सलेम आर्सलन नाम से भी एक काल्पनिक शख्स की जिंदगी जी रहा था, जिसे वो सलेम का असिस्टेंट बताता था.
अबू सलेम का संजय दत्त से 'याराना':
साल 1992 खत्म होते होते देश में बढ़ते सांप्रदायिक दंगे होने लगे थे. सुनील दत्त के परिवार ने घायलों के धर्म की परवाह किए बगैर लोगों की मदद की. लेकिन जब एक उग्र भीड़ ने सुनील दत्त की कार पर हमला किया, तो संजय को परिवार की चिंता सताने लगी. इस समस्या के समाधान के लिए संजय ने हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा नाम के प्रोड्यूसरों से मदद मांगी. अनीस इब्राहिम से इस बाबत संपर्क करने के बाद ये तय हुआ कि अबू सलेम, कड़ावाला के और हिंगोला के साथ संजय के घर बंदूक और हथगोले लेकर जाएगा. सलेम संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानता था. ये संजय से सलेम की पहली मुलाकात होनी थी. संजय से हाथ मिलाने से पहले सलेम ने पसीने से भीगी अपनी हथेली को पैंट में पोंछा, तभी संजय ने खुद आगे बढ़कर उसको गले लगा लिया.
मोनिका बेदी: सलेम की महबूबा:
पंजाब में पैदा हुई मोनिका बेदी ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की थी. इसके बाद मुंबई में मोनिका डांस सीखने लगीं. धीरे-धीरे फिल्मों में रुचि बढ़ने के बाद मोनिका को मुकेश दुग्गल की फिल्म 'सुरक्षा' मिली. दुग्गल को सलेम से नजदीकियों के लिए जाना जाता था. दुबई की एक बॉलीवुड पार्टी में अबू सलेम और मोनिका की मुलाकात हुई. उस पार्टी से शुरू हुआ रिश्ता कई देशों और जेलों में सलेम के साथ सजा काटने के बाद 4 जुलाई 2007 को आकर थमा. इस तारीख को लिस्बन में सलेम के साथ गिरफ्तार होने के 5 साल बाद भारत में मोनिका रिहा हुई थीं. मोनिका फिलहाल अपने फिल्मी-टीवी करियर पर ध्यान दे रही हैं.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
कुर्सी छोड़ आखिर किनकी गोद में बैठी कंगना..??
सनी ने शाहरुख़ को दिखाया अपना ढाई किलो का हाथ...