ऑस्कर अवॉर्ड्स देने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने कोरोना के वजह से काम गंवा चुके मोशन पिक्चर्स एम्पलॉयज की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है. एकेडमी आर्थिक तंगियों से जूझ रहे कर्मचारियों और उनके परिवार को 60 लाख डॉलर डोनेट करेंगी है. लॉकडाउन के वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज और प्रोडक्शन अटक जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लाखों कर्मचारी बेरोजगार भी हो गए हैं.
शुक्रवार को एकेडमी ने इस बारें में बताया कि तय रकम में से 40 लाख डॉलर द एक्टर्स फंड और द मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन फंड के बीच बराबर बांटे जाएंगे. वहीं, 20 लाख डॉलर एकेडमी फाउंडेशन को दिए जाएंगे. विदेशी रिपोर्ट के अनुसार एकेडमी के प्रेसिडेंट डेविड रूबिन ने कहा कि, हम महामारी झेल रहे हैं. ऐसे में नुकसान उठा रहे मोशन पिक्चर वर्ग की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है.
बता दें की एकेडमी के सीईओ डॉन हडसन ने कहा कि, फिलहाल संस्था का ध्यान मोशन पिक्चर समुदाय की मदद करने पर है. हमारे डोनेशन से एक्टर्स फंड और एमपीटीएफ एमरजेंसी सेवाएं जुटा पाएगा. इसके अलावा एकेडमी के ग्रांट फाउंडेशन को भी इस डोनेशन से जरूरतमंदों की मदद करने में आसानी होगी.
गायिका सेलेना इस बीमारी से जूझ रहीं है
मजदूरों के मदद के लिए आगे आया नेटफ्लिक्स, की 7.5 करोड़ रुपये की सहायता
अभिनेता कियानू रीव्स ने इस किरदार को आगे ले जाने का श्रेय निर्देशक चाड को दिया