सहवाग के मुताबिक आईपीएल ने इन खिलाड़ियों को बनाया स्टार

सहवाग के मुताबिक आईपीएल ने इन खिलाड़ियों को बनाया स्टार
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि खिलाड़ियों को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए आईपीएल ने बहुत बड़ा रोल अदा किया है. सहवाग का कहना है कि क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे शीर्ष स्तर पर लाने में आईपीएल ने अहम भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं सहवाग ने कुछ खिलाड़ियों के नाम का उदाहरण भी दिया जिनके करियर में आईपीएल ने बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, यूसुफ पठान, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर व ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण पेश किया.

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को यही किया है कि इसने अनजान खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंचाया. यदि वे अपनी प्रथम श्रेणी टीम के लिए खेलते तो उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचने और इसमें खेलने में कम से कम पांच से 5-6 साल लग जाते, लेकिन आईपीएल के जरिये जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा है और जिन्होंने महज एक सत्र में अच्छा किया और अगले साल वे टीम इंडिया का हिस्सा बन गये. इसमें आईपीएल ने अहम भूमिका अदा की है.'

सहवाग के मुताबिक, 'रविंद्र जडेजा इनमें से एक है और ऐसा ही यूसुफ पठान के साथ है. हाल में दीपक हुड्डा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बासिल थम्पी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया.'

 

बांग्लादेश ने श्रीलंका पर दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

धोनी के बाद हरभजन ने किया कोहली का समर्थन

बेन स्टोक्स की अदालत में पेशी तय

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -