'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक गई राहुल गांधी की सांसदी..', अनुराग ठाकुर ने याद दिलाया केस

'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक गई राहुल गांधी की सांसदी..', अनुराग ठाकुर ने याद दिलाया केस
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं, तो वहीं भाजपा ने भी पलटवार कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी तो खुद ही कहते थे कि वह दुर्भाग्य से सांसद हैं, आज उन्हें उससे भी मुक्ति मिल गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'राहुल गांधी अपने आप को संविधान से ऊपर मानते हैं। उन्होंने कहा था कि मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं। आज उन्हें उससे भी मुक्ति मिल गई है।'

दरअसल, राहुल गांधी ने लंदन में दिए गए अपने भाषण पर मचे बवाल को लेकर मीडिया से कहा था कि 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं' और वहीं पर जवाब दूंगा। हालांकि, बाद में जयराम रमेश द्वारा उनके तोके जाने के बाद राहुल ने कहा था कि आप लोगों के दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार बनाम थॉमस लिली मामले में सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला था, उसके अनुसार, दो साल या उससे अधिक की सजा मिलते ही सदस्यता रद्द हो जाती है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से तो मात्र उसकी पुष्टि ही की गई है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शायद राहुल गांधी को हटाने की साजिश कांग्रेस द्वारा ही रची गई है। उन्हें क्या एक भी आदमी सही सलाह देने वाला कांग्रेस में नहीं मिला या फिर वह निजात पाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार निरंतर दिखता रहा है। वह अपनी पार्टी को ही कुछ नहीं समझते थे, आज उसी पार्टी से किसने खेल कर दिया, उन्हें पता भी नहीं है। 

राहुल गांधी के किन बयानों पर मचा है बवाल, जानिए उनमे कितना सच-कितना झूठ ?

'मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं...', सांसदी पर खतरे के बीच वायरल हुआ राहुल गांधी का ये VIDEO

'राहुल गांधी अपराधी नहीं तो सात बार जमानत पर क्यों?': नरोत्तम मिश्रा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -