लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा सहित पांच राज्यो के सभी चरणों के चुनाव की वोटिंग हो चुकी है. यूपी में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 11 मार्च को ही पता चलेगा, लेकिन अभी तक सामने आए एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है. बात अगर सट्टा बाजार की करे तो वहां भी भाजपा की जीत का अनुमान ही लगाया जा रहा है.
सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा यूपी में 160 से 180 सीटों के करीब जीत सकती है. सट्टा बाजार के अनुसार यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी लेकिन उसे बहुमत मिलेगा इसके आसार कम है. सट्टा बाजार के अनुसार यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को 130 से 150 सीटों पर जीत मिल सकती है.
अगर बसपा की बात करे तो सट्टा बाजार के अनुसार उसे मात्र 60 सीटों पर जीत मिलेगी. अगर अन्य राज्यों की बात करे तो सट्टा बाजार में गोवा और उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे रहेगी.
चैनलों के एग्जिट पोल से भाजपा की बल्ले-बल्ले!