जब भी हम कहीं बाहर जाते है तो घर की सुरक्षा के लिए हमेशा ताला लगाकर ही जाते हैं. इसके अलावा भी हम अपने घर की कीमती चीजों को ताले में ही रखते है. जब घर में ताला लग जाता है तो हम भीतर से खुद को घर के प्रति सुरक्षित महसूस करते हैं लेकिन क्या आप यह जानते है कि वास्तु में ताला लगाने के भी की नियम बताये गए है.
कहा गया है कि अगर आप वास्तु के अनुसार अपने घर में ताला लगाते है तो घर की सुरक्षा अधिक बढ़ती है और किसी भी प्रकार की चोरी अथवा नुकसान की संभावना कम होती है. तो चलिए जानते है कि वास्तु के मुताबिक़ हमें ताले का इस्तमाल किस प्रकार किया जाना चाहिए. कहा जाता है कि अगर घर की उत्तर दिशा में पीतल का ताला लगाते है तो घर की अधिक सुरक्षा रहती है साथ ही घर में रखा सामान भी सुरक्षित रहता है.
इसके अलावा पूर्व दिशा में ताला लगाते समय इस बात का ध्यान रखे कि इस दिशा में हमेशा तांबे के ताले ही लगाने चाहिए इससे घर में चोरी का भय कम हो जाता है, पूर्व को सूर्य का स्थान माना जाता है. वही पश्चिम दिशा को शनि का स्थान माना जाता है, इस दिशा में हमेशा लोहे के भारी और मजबूत ताले लगाने चाहिए.
ऐसा माना गया है कि अगर घर में काला रंग का ताला लगाते है तो इसे सबसे अच्छा माना जाता है इससे घर में रखी कीमती चीजों पर कोई आंच नहीं आती है और वह हमेशा सुरक्षित रखी रहती है. घर से निकलते समय इस बात का दिन दें कि घर के मंदिर, देव स्थान या पूजा-स्थल पर कभी ताला न लगाएं.
ये भी पढ़े
नारियल ख़राब निकले तो ये होते हैं संकेत..
इन राशियों पर रहेगा शनि का प्रभाव
जानिए क्या कहता है आज आपका भविष्य