नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो आरोपी अंसार और असलम को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में सौंपने के निर्देश दिए हैं, जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जी दरअसल इस मामले में पुलिस का यह आरोप है कि इन दंगों के मुख्य साजिशकर्ता अंसार और असलम ही हैं। जी हाँ और इस दौरान आरोपी अंसार ने कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय बेशर्मी दिखाई। जी दरअसल जिस दौरान इन आरोपियों को रोहिणी अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं अदालत परिसर में प्रवेश द्वार पर मीडिया को देखकर आरोपी अंसार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं।
#WATCH | Accused in Jahangirpuri violence case being taken to Rohini court pic.twitter.com/UZZPobYZ4n
— ANI (@ANI) April 17, 2022
जी दरअसल अंसार ने गेट पर मीडियाकर्मियों को देखकर फिल्मी अंदाज में 'पुष्पा' का एक्शन किया। केवल यही नहीं बल्कि आरोपी इस दौरान लगातार मुस्कुराता रहा। आप वीडियो में देख सकते हैं उसके चेहरे से साफ नजर आ रहा है कि उसे पुलिस की कार्रवाई का कोई डर नहीं है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमे दो किशोर भी शामिल हैं।
इस मामले में पुलिस का यह भी कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों में दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं। केवल यही नहीं बल्कि पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टे व पांच तलवारें बरामद की गई हैं। जबकि आगे की जांच जारी है। आप सभी को तो पता ही होगा कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
'मौलवियों ने बच्चों से करवाया पथराव..', NCPCR ने 7 दिनों में मांगी 'जहांगीरपुरी हिंसा' की रिपोर्ट