पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में हुए दुष्कर्म मामले में सीबीआई की टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पुत्र राहुल आनंद से पूछताछ की. सीबीआई टीम ने फोन कर के ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद को बालिका गृह परिसर में बुलाया. सीबीआई के कई आलाधिकारी बालिका गृह मामले की जाँच के लिए बालिका गृह परिसर में आये हुए है. इतना ही नहीं मामले की जाँच के लिए सीबीआई टीम अपने साथ कई फोरेंसिक उपकरण भी साथ लाई है. साथ ही परिसर में खुदाई के लिए बालिका गृह में जेसीबी मशीन भी लाया गया है. बता दें कि एक बार पहले भी पुलिस द्वारा परिसर में जेसीबी का उपयोग किया गया था.
बालिका गृह कांड : अकेला मुजफ्फरपुर नहीं, पूरे बिहार में इन 15 संस्थाओं में पसर रही हैं दरिंदगी
ज्ञात हो कि सीबीआई का बालिका गृह रेप कांड की जांच मिलने के बाद यह पहला दौरा था. इस दौरान सीबीआई की टीम के साथ मजिस्ट्रेट भी होंगे. मजिस्ट्रेट की देख रेख में ही बालिका गृह का ताला खोल कर जाँच की जायेगी.
मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामले के विरोध मे आरजेडी के तेजस्वी यादव को अब मिला तृणमूल कांग्रेस का साथ
गौरतलब है कि सीबीआई ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही मुजफ्फरपुर लोकल कोर्ट में सीबीआई रिमांड के लिए जरूरी कागज़ात जमा करवाएगी. बता दें कि सीबीआई और एफएसएल की टीम उन जगहों की भी तलाशी लेगी. जहां पर नाबालिग लड़कियों को रखा जाता था.
ख़बरें और भी....
मुजफ्फरपुर रेप कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
मुजफ्फरपुर रेप कांड: अब दिल्ली के सभी शेल्टर होम्स की जांच होगी