मुरादाबाद: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र से शुक्रवार दोपहर किडनैप किए गए 5 वर्षीय मासूम ध्रुव को आज प्रातः दिल्ली की रोडवेज बस में किडनैपर्स छोड़कर भाग गए है. अपराधी बच्चे की जेब में उसके पिता का मोबाइल नंबर तथा उसका पूरा पता रखने के पश्चात् भागा. रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक ने उस मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर पिता को जानकारी दी है. चालक ने मासूम की उसके पिता से वीडियो कॉलिंग पर भी बात भी कराई थी.
इसकी जानकारी प्राप्त होने के साथ ही जहां परिवार ने सुकून की सांस ली है. वहीं पुलिस तथा बच्चे के पिता गौरव कुमार दिल्ली के लिए लौट गए हैं. शुक्रवार को बच्चे को किडनैप करने के पश्चात् 30 लाख की फिरौती मांगी थी. तब से पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी थीं. वही मझोला थानाक्षेत्र के लाइनपार रामलीला मैदान के समीप से शुक्रवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहे, एक पांच वर्षीय बच्चे का किडनैप कर लिया गया.
वही बच्चे के पिता एक वित्त कंपनी में कलेक्शन एजेंट का कार्य करते हैं. किडनैपर्स ने कॉल कर उनसे तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस हमले के पश्चात् पुरे शहर की पुलिस को सतर्क कर दिया गया तथा कई टीमें लगाई गई. वही लाइन पार रामलीला मैदान के समीप रहने वाले गौरव कुमार श्रीराम वित्त कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं. परिवार में वाईफ शिखा, बेटा ध्रुव तथा बेटी सादगी हैं. गौरव कुमार ने बताया कि शुक्रवार प्रातः वह कार्यालय चले गए थे. बाकी सब में उपस्थित थे. वही अब अपराधियों कि तलाश कि जा रही है.
श्री कृष्ण की मृत्यु से है श्री राम का गहरा संबंध, जानिए कैसे ?
राम मंदिर भूमि पूजन को 16 करोड़ लोगों ने लाइव देखा, 200 चैनल्स पर हुआ प्रसारण
अखिलेश यादव का निशाना- सपा के कामों का फीता काटते हुए कार्यकाल बिता रहे सीएम योगी