मंदसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
मंदसौर:सरस्वती शिशु मंदिर विद्या प्रतिष्ठान मालवा की योजना के अनुसार आचार्य परिवार के कार्य को निखारने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के वर्गो आयोजन होता रहता है। जिसमे आचार्य को शारीरिक, बौद्धिक, शैक्षिक युक्तिया आदि का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वे अपनी योग्यता का उचित उपयोग कर भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास कर सके । उसी कड़ी मे सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ मे संकुल स्तरीय गरोठ, भानपुरा सरस्वती शिशु मंदिर मे कार्यरत 66आचार्य परिवार का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया।
मासिक अभ्यास वर्ग को वर्ग संयोजक प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा के द्वारा के मार्गदर्शन मे क्रमबद्ध तरीके से संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम चिंतन सत्र में 21वी सदी के कौशल विषय को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष प्रजापति द्वारा क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया! द्वितीय सत्र में नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रशिक्षित आचार्य परिवार के द्वारा अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। तृतीय सत्र में अंग्रेजी विषय को पढ़ाने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा समझाया गया। चतुर्थ सत्र में प्रायोगिक गतिविधियों के द्वारा अलग-अलग विषय पर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय पालक संघ समिति के प्रमुख रघुनंदन पाटीदार के द्वारा विद्यालय के पूर्व आचार्य राहुल धनोतिया को भानपुरा सरस्वती मंदिर का प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर श्रीफल तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
पंचम सत्र में बाबूलाल अहिर प्राचार्य, रमेश गुप्ता कोषाध्यक्ष तथा गरोठ विद्यालय प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा के आथित्य में अभिव्यक्ति सत्र संपन्न हुआ जिसमें आचार्य परिवार के द्वारा दिनभर की गतिविधियों के अनुभव व्यक्त किए गए।अतिथि परिचय भानपुरा विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल धनोतिया के द्वारा करवाया गया!स्वागत विद्यालय के आचार्य वीरेंद्र पाटीदार तथा कमलेश प्रजापति द्वारा किया गया । संचालन आचार्य संतोष प्रजापति ने किया! आभार विद्यालय के लेखापाल ओम प्रकाश व्यास द्वारा व्यक्त किया गया व्यक्त किया।
अस्पताल में लगी आग, जानिए क्या है पूरा मामला?
कल खुलेंगे श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, यह है पौराणिक मान्यता