गाजियाबाद. निर्भया की तरह ही जुल्म का शिकार होने वाली गुलिस्ता जिंदगी की जंग हार चुकी है. मरने से पहले गुलिस्ता ने अपने परिवार से सिर्फ और सिर्फ दोषियों की गिरफ़्तारी के बारे में पूछा था. जब परिवार की जरिए उसे पता चला कि अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है तब कुछ देर बाद ही उसने आखिरी साँस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से परिवार को मुआवजे की घोषणा भी हुई.
किन्तु वह सिर्फ कागजो तक सिमित रह गए. बता दे कि कैला भट्टा निवासी गुलिस्ता पर 20 मार्च की रात को एक शाहरुख़ नाम के एक व्यक्ति ने अपने दो साथियो के साथ मिल कार तेजाब से हमला कर दिया. जिसके बाद गुलिस्ता को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में एडमिट करवाया गया. गुलिस्ता के भाई जाहिद ने बताया कि जब परिवार से गुलिस्ता की आखिरी बार बात हुई तो उसने पहले घर पहुंचने की इच्छा जताई.
जब उसने बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा तो भाई ने गिरफ्तारी न होने के बारे में बताया, जिसके बाद गुलिस्ता ने दम तोड़ दिया. गुलिस्ता की बीते दिनों दानिश नाम के व्यक्ति से मंगनी हुई थी, कुछ दिनों ही बाद उसका निकाह होने वाला था.
ये भी पढ़े
केजरीवाल पर लगे आरोप तो बोले रॉबर्ट वाड्रा : जैसी करनी वैसी भरनी
हम उसका रेप कर रहे थे तो उसे हमे नहीं रोकना चाहिए था, चुपचाप जो हो रहा था होने देना था
बिलकिस बानो मामला,11 आरोपियों को उम्र कैद की सजा