चहेरे पर नयी जान लाने घर पर बनाये चारकोल मास्क

चहेरे  पर नयी जान लाने घर पर बनाये चारकोल  मास्क
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा आरहे है फेस मास्क की रेसिपी।  ऐक्टिवेटेड चारकोल फेस मास्क से चेहरे की खोई खूबसूरती को वापस पाया जा सकता है, इसके अलावा ब्लैकहेड्स, चेहरे की गंदगी और यहां तक कि दाग-धब्बों को भी हटाने में चारकोल मास्क है एकदम बेस्ट। महीने में दो बार इस्तेमाल काफी ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए। तो आइए जानते हैं चारकोल मास्क बनाने के तरीके।

1. पील-ऑफ मास्क

यह मास्क त्वचा में निखार के साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी मिटाएगा। नारियल तेल त्वचा को चमक और पोषण प्रदान करता है।

कांच के बोल में सारी सामग्री डालें।  ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।  इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब यह मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरा धो लें।  अब इसे टॉवल से पोछें और मॉयस्चराइज़र लगाना न भूलें।

2.

खुले पोर्स के लिए बेहतरीन है चारकोल और विटामिन ई

ऐक्टिवेटेड चारकोल त्वचा की गहराई में पहुंचकर गंदगी व टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करता है। त्वचा को साफ करने के साथ उसे पोषण भी देता है। आप चाहें तो इसमें शहद, ऑलिव ऑयल, शिया बटर या नारियल तेल मिलाकर भी यूज़ कर सकती हैं।

सामग्री

3 ऐक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल, 1 टीस्पून बेंटोनाइट क्ले, कुछ बूंदें विटमिन ई ऑयल, थोड़ी सी ग्लिसरीन, 1 टीस्पून शहद

विधि

एक बोल में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में थोड़ा-सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।  करीब 10 मिनट के बाद पैक को धो दें।

केराटिन ट्रीटमेंट का बालो पर कितना फायदा कितना नुकसान, जाने

करवाचोथ स्पेशल : ये जेवेलरी संग करे चाँद का दीदार, खूबसूरती में लगेंगे चार चाँद

करवाचोथ स्पेशल: मेहँदी के रंग को गहरा बनायेगे ये उपाय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -