कोरोना से तेजी से उबर रहा भारत, एक्टिव केस बचे मात्र 1 लाख 82 हज़ार

कोरोना से तेजी से उबर रहा भारत, एक्टिव केस बचे मात्र 1 लाख 82 हज़ार
Share:

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर थमता हुआ नहीं दिख रहा है। भारत में कोरोना से अब तक 1,06,40,544 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की गिरफ्त में आने से अब तक 1,53,221 लोगों की जान जा चुकी हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 1,03,00,063 इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर रिकवर होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,82,831 है।

यदि राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डालें, तो देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 20,03,657 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की तादाद 44,926 है। वहीं 19,06,827 लोग वायरस को मात देकर रिकवर हो चुके हैं। यहां अब तक 50,684 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर कर्नाटक है, यहां कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब तक 9,34,576 लोग आ चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की तादाद घटकर 6,985 हो गई है। संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 9,15,382 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की जद में आने से राज्य में अब तक 12,190 लोगों की जान जा चुकी है।

पावर फाइनेंस कॉर्प ने बांड के माध्यम से जुटाए USD 500 मिलियन

भारी गिरावट के साथ 22 जनवरी को बन हुआ बाजार, जानिए क्या था निफ़्टी का हाल

सोने-चांदी की कीमतों में क्या हुआ बदलाव, यहां जानें आज के भाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -