अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं। इस फिल्म में वे एक एक वकील की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। अब ख़बर है कि फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई जा रही है।
ख़बरों के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट में एडवोकेट अजय कुमार एस वाघमारे ने एक याचिका दायर की हैं। पिटीशन में उन्होंने फिल्म के नाम से 'एलएलबी' शब्द हटाने की बात की है। इससे भारतीय कानूनी पेशे की प्रतिष्ठा धूमिल होने की बात कही गई हैं।
साथ ही वाघमारे ने इस बात पर भी आपत्ति जताई हैं, जिसमें वकील के किरदार में अक्षय कोर्ट में नाचते-गाते दिखते हैं। वाघमारे का कहना है कि ये नाच गाना साबित करता है कि वे न्यायिक पेशे का सम्मान नहीं करते हैं। पिटीशन में फिल्म के प्रोमो को सोशल मीडिया और टीवी चैनलों से हटाने की भी बात की गई है।
मामले की 24 जनवरी को होनी है। जबकि फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी।
बढ़ी दूर से आए अपने फैंस को अक्षय ने नही किया निराश...
देखिए वकील अक्षय अपने इस नए सॉन्ग में क्यों कह रहे हैं ‘Jolly Good Fellow’
शादी की सालगिरह पर अक्षय-ट्विंकल में झगड़ा !