मुंबई: 2019 लोकसभा चुनाव के रविवार शाम आए अधिकतर एग्जिट पोल के अनुसार नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल ने भाजपा नीत एनडीए को बहुमत के लिए आवश्यक 272 सीटों से कहीं ज्यादा 300 प्लस सीट मिलने का अनुमान जताया है. हालांकि कई एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में काफी नुकसान हो रहा है. 2014 के आम चुनाव में पार्टी को 71 लोकसभा सीटें मिली थीं. एग्जिट पोल के अनुमानों पर राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'फकीर बादशाह' कहा है. उल्लेखनीय है कि अभिनेता धर्मेंद के बेटे सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर चुनावी संग्राम में हैं. उनकी पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं. एबीपी - नीलसन के सर्वे के अनुसार, हेमा मालिनी चुनाव जीत रही हैं.
वहीं, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला एग्जिट पोल के परिणामों से नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिये अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा कि, "प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता. यह समय टीवी को ऑफ करने, सोशल मीडिया से दूर होने का है और अब इंतजार करते हुए अब यह देखना होगा कि क्या 23 मई (मतगणना का दिन) को 'विश्व' बदलने जा रहा है."
एग्जिट पोल पर बौखलाए उमर अब्दुल्ला, कहा- टीवी और सोशल मीडिया बंद करें और ....
लोकसभा चुनाव: एग्जिट पोल पर बोले राष्ट्रपति नायडू, कहा- 23 मई तक सब्र करो
लोकसभा चुनाव महाएग्जिटपोल: NDA फिर बनेगी सरकार, विपक्ष की होगी करारी हार