रिपब्लिक डे पर पद्म सम्मान की घोषणा बुधवार शाम हुई।अभिनेता मनोज बाजपेयी को भी पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित करने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रही। कुछ लोगों ने तो उन्हें बधाई तक दे डाली।
हालाँकि जब अवॉर्ड्स की अधिकारिक घोषणा हुई तो उसमें उनका नाम नही था। मनोज को उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पहले से ही बधाई दे डाली।
मनोज बाजपेयी की पत्नी बनेंगी रणबीर की बीवी
मान्यता दत्त की भूमिका में ये हिरोइन आएगी नज़र
फिल्म 'अलीगढ़' के राइटर अपूर्व असरानी ने ट्वीट किया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने देश का सबसे प्रतिष्ठित पद्मभूषण अवॉर्ड जीता है। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मैंने 'सत्या' से 'अलीगढ़' तक की उनकी यात्रा देखी है।
हालांकि, राइटर ने यह ट्वीट आधे घंटे बाद हटा दिया, क्योंकि पद्म अवॉर्ड्स की ऑफिशियल लिस्ट में अभिनेता मनोज का नाम नहीं था। वैसे अभिनेता मनोज बाजपेयी इस पुरस्कार के लिए डिजर्व करते थे। उन्होंने 'अलीगढ़' और 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' जैसी कई बेहतरीन फिल्म दी हैं।
जब इस सम्बन्ध में स्पॉटबॉयईडॉटकॉम ने अभिनेता मनोज बाजपेयी से बात की गई तो उन्होंने कहा, "क्या आपने पूरी लिस्ट देखी है? जब उसमें मेरा नाम नहीं है तो इस मामले में बात करने की जरूरत क्या है?"