नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्से में लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस कानून के विरोध में बॉलीवुड के कई सितारे भी सामने आ रहे हैं. गुरुवार को ये सितारे भी नागरिकता कानून के खिलाफ मुंबई की सड़कों पर उतर आए. इसमें फिल्मकार फरहान अख्तर, अनुराग कश्यप और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां कई राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र भी पहुंचे थे. अब नागरिकता कानून पर अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोगो ने अपनी कई प्रतिक्रिया दी हैं.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक्टर जीशान अयूब ने ट्विटर पर लिखा, 'जब से खुदा हाफिज, अल्लाह हाफिज और जय सिया राम, जय श्रीराम हो गया, मेरे देश का काम तमाम हो गया'. सोशल मीडिया पर जीशान अयूब के इस ट्वीट की काफी तारीफ हो रही है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें गुरुवार को हुए बॉलीवुड सितारों के विरोध प्रदर्शन की तो इसमें निर्देशक कबीर खान, उनकी पत्नी मिनी माथुर, निर्देशक नीरज घायवान, निखिल आडवाणी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर, महेश भट्ट, अभिनेता जावेद जाफरी, दानिश हुसैन, अर्जुन माथुर और सुशांत सिंह ने भी अपनी आवाज उठाई.
Jab se khudahaafiz-Allahhaafiz Aur Jai Sia Ram- Jai Shree Ram ho Gaya,
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 20, 2019
Mere desh ka kaam tamaam ho Gaya
इनके अलावा बॉलीवुड के कई सितारो ने सोशल मीडिया पर सरकार के नागरिकता कानून का विरोध किया है. इस में दीया मिर्जा, अनुराग कश्यप , ऋचा चड़्ढा , पूजा बेदी, आयुष्मान खुराना, सायनी गुप्ता, रेणुका शहाणे, रकुल प्रीत, परिणीति चोपड़ा, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, तापसी पन्नू, और जावेद अख्तर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. इन सभी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए नागरिकता कानून 2019 (Citizen Amendment act 2019) और जामिया हिंसा की आलोचना की है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को नागरिकता कानून पर उत्तर प्रदेश में हिंसा की आग एक बार फिर से भड़क गई है. मेरठ में हालात बेकाबू हो गए हैं. यहां उपद्रवियों और पुलिस आपस में भिड़ गए. हिंसा में गोली लगने से एक की मौत हो गई है. वहीं कानपुर में आठ लोगों को गोली लगी है. इससे पहले कानपुर फिर फिरोजाबाद और अब बहराइच में जमकर बवाल हुआ. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद और हापुड़ जिले में भी पथराव हुआ है. हापुड़ में वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. यहां उपद्रवियों ने पथराव भी किया है.
नागरिकता कानून के प्रदर्शन के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, ऐसा रहा लोगो का रिएक्शन