अभिनेता ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की दोस्ती से सभी वाकिफ़ है। दोनों एनएसडी से बेहद करीब थे। आज हम आपको बता रहे है कि अभिनेता ओमपुरी ने एक बार चाकू से किए गए हमले में नसीर की जान बचाई थी।
आधी रात को लड़कियों के साथ गंदा काम करते हैं बिग बॉस
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथा 'एंड देन वन डे : ए मेमोयेर' में इस घटना का जिक्र किया है। घटना के मुताबिक जब शाह पर उनके पूर्व दोस्त जसपाल ने एक रेस्तरां में उन पर चाकू से हमला किया। इस दौरान पुरी ने उन लोगों के खाने के मेज को कूदकर पार किया और हमलावर को पकड़ लिया ताकि वह और हमले न कर सके। इसके बाद ओम पुरी अपने दोस्त शाह को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लेकर गए। इस तरह उन्होंने शाह की जान बचाई।
जब ओम पुरी ने कहा, 'अबे साले...मैं हूं', मित्र नसीरुद्दीन शाह ने सुनाए किस्से...
गौरतलब है कि हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से ओम पुरी की मौत हो गई। दोनों अभिनेता 80 के दशक में नई धारा के सिनेमा के प्रमुख चेहरे रहे। इन दोनों ने न सिर्फ 'मकबूल' और 'जाने भी दो यारो' जैसी क्लासिक फिल्मों में एकसाथ काम किया।
पाकिस्तानियों ने भी मिस किया ओमपुरी को
ओम पुरी के निधन से भारतीय फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति....राष्ट्रपति