साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाला अभिनेता अल्लू अर्जुन की नई 'फिल्म पुष्पा-2 द रूल' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है, एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर इस मूवी ने दुनिया भर में 900 करोड़ से भी अधिक का बिज़नेस कर डाला है, इसी दौरान साउथ के ही अभिनेता सिद्धार्थ ने अल्लू अर्जुन को टारगेट करते हुए तंज कसा है. दरअसल पटना में जब इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तब अल्लू अर्जुन को देखने के लिए आए उनके फैंस की तुलना JCB की खुदाई को देखने वाली भीड़ के साथ कर डाली है. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है.
सिद्धार्थ ने कही ये बात: फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' का ट्रेलर मेकर्स ने बिहार के पटना में रिलीज किया था. इतना ही नहीं इस इवेंट में कई लाख लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
लेकिन इस बारें में अभिनेता सिद्धार्थ ने बोला है कि 'हमारे देश में जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है, तो बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का इकट्ठा होना कोई असाधारण बात नहीं है. अगर वे आयोजन करते हैं, तो भीड़ जरूर होगी. भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता. अगर ऐसा होता तो सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत जातीं. फिर लोगों को बिरयानी के पैकेट और शराब की बोतलें बांटनी नहीं पड़ती.'
सिद्धार्थ के ऐसा कहने से अभिनेता अल्लू अर्जुन के फैंस तो आग बबूला हो गए, कुछ यूजर्स ने तो उन्हें जलन का इल्जाम भी लगा दिया है. वहीं कुछ लोग ऐसे है जिन्होंने उनसे देश के सबसे बड़े स्टार में से एक अल्लू अर्जुन के बारें में कुछ भी बुरा न बोलने की अपील तक कर दी है. सिद्धार्थ का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर एक फैन ने कमेंट लिखा, 'वह हमेशा निगेटिविटी फैलाते हैं.' दूसरे ने कमेंट किया, 'साउथ इंडिया में भारत में कोई सिद्धार्थ को नहीं जानता.' एक और यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ को जलन हो रही है इसलिए वह ऐसा बोल रहे हैं.'
SHOCKING: Siddharth compares Pushpa 2 patna event with crowd which comes to watch JCB construction
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 10, 2024
खबरों का कहना है कि मूवी 'पुष्पा-2 द रूल' मंडे को ही धमाकेदार कारोबार किया, इतना ही नहीं भारत में भी इस मूवी ने सोमवार को लगभग 64 करोड़ का कारोबार किया. यदि बात की जाए इसके हिंदी वर्जन के बारें में तो इसने हिंदी में 46 करोड़ का कारोबार करके हर किसी को हैरान कर दिया है. जहां अन्य फ़िल्में अपने फर्स्ट मंडे को बॉक्स ऑफिस पर खास कारोबार नहीं कर पाई, वहीं पुष्पा ने हंगामा मचा डाला है. बात की जाए इसके तेलुगु वर्जन के बारें में तो इस मूवी ने 14 करोड़ का कारोबार किया, नॉर्थ इंडिया में मूवी को लेकर दर्शकों का ऐसा क्रेज देख अल्लू अर्जुन की फैंडम का अंदाजा लगता है.
इंडिया में पुष्पा 2 ने 5 दिनों में 593 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. वहीं हिंदी में 331 करोड़ छापे हैं. फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का डायरेक्शन सुकुमार के द्वारा किया गया है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील, और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों ने अपना खास योगदान दिया है . ये वर्ष 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.