इन दिनों पुरे देशभर में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विरोध चल रहा है. भंसाली के साथ-साथ फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. विरोधो को देखते हुए फिल्मकारों ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ा दी है. हालाँकि अब तक इसकी असल रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया गया है. अब तो फिल्म को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसके लिए एक शख्स ने आत्महत्या तक कर ली. शुक्रवार को ही जयपुर के पास नाहरगढ़ किले में एक शख्स की लाश टंगी हुई मिली. साथ में सुसाइड नोट भी मिला जिसमे लिखा था कि 'वह फिल्म पद्मावती के विरोध में आत्महत्या कर रहा है.' इतना ही नहीं उसके शरीर पर लिखा था कि, 'पद्मावती का विरोध.' साथ ही घटनास्थल पर लिखा था 'हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते.'
This is what happens when violent threats are allowed to made openly without punishment! What is happening? Shocked! https://t.co/hZw2EXyuij
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 24, 2017
इस घटना के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्वीटर पर नाराजगी जताई है. आलिया ने लिखा कि- "ऐसा ही होता है जब कोई खुलेआम जान से मारने की धमकी दे और उसके खिलाफ कोई कार्यवाही भी ना हो, ये सब हो क्या रहा है..शॉक्ड."
बता दे काफी समय से करणी सेना सहित बीजेपी भी फिल्म के विरोधो में जुटी हुई है. प्रदर्शनकारियो की मांग है कि फिल्म में रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है साथ ही फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. इसलिए वे सभी फिल्म के रिलीज़ पर बेन की मांग कर रहे है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
मैं डांस और एक्शन तक सीमित नहीं हूं- टाइगर श्रॉफ
बोल्ड फिल्म जूली-2 का इंटिमेट सीन लीक
गर्भवती होने के कमेंट पर माइली सायरस का मुंहतोड़ जवाब