ऑस्ट्रेलिया के महानतम विकेटकीपरों में शुमार 'एडम गिलक्रिस्ट' ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान 'विराट कोहली' और 'एम इस धोनी' की जमकर तारीफे की. एडम ने विराट कोहली के बारे में कहा कि 'भारतीय कप्तान जिस तरह से खेल रहे है फिर तो सभी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड खतरे में है.' एडम ने कहा कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है. गिलक्रिस्ट ने आगे बताया कि, “मेरा मानना है कि खेल के हर प्रारूप में बल्लेबाजी के हर आंकड़े और रिकॉर्ड खतरे में हैं. विराट जिस तरह से रन बना रहे हैं, उनके पास जो निरंतरता है, वो शानदार है. उनके सामने हालांकि अभी चुनौती आना बाकी है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाना और भी विदेशी दौरे करने हैं, लेकिन वो विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं. अगर वह रिकॉर्ड तोड़ भी नहीं पाते हैं तो उनके काफी करीब जरूर पहुंचेंगे.”
आपको बता दे विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पछाड़कर वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट के अब तक वन डे में 32 शतक हो गए और उनसे आगे अभी दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है जिनके वन डे में 49 शतक है. वही एम एस धोनी के लिए गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम जितना सोचती है, उससे ज्यादा फायदा उसे उनके (धोनी) अनुभव और उनके आस-पास रहने से मिलता है. मुझे हैरानी होती है कि उनके आसपास के लोग ड्रेंसिंग रूम में उनके अनुभव और उनकी शांतचित्त रहने को कम करके आंकते हैं.’’
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि, ‘‘मुझे पिछले 12 महीने या इतने ही समय में उनके आंकड़ों की जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें जब भी कोई काम करने के लिए कहा गया है तो उन्होंने कभी भी टीम को निराश किया हो. मुझे विराट और सभी भारतीय खिलाड़ियों का जुनून और आक्रामकता पसंद है.’’
आशीष नेहरा की विदाई पर युवराज सिंह हुए भावुक
जल्द ही गोल्फ के मैदान में वापसी करेंगे टाइगर वुड्स
कॉमनवेल्थ में भारतीय निशानेबाजों का लगा Gold पर सीधा निशाना
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में