नई दिल्ली: अडानी समूह, मीडिया क्षेत्र में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहा है। विश्व के तीसरे सबसे रईस शख्स गौतम अडानी का समूह मीडिया कंपनी NDTV का अधिग्रहण करने की कोशिश में है। इस सौदे की राह में SEBI के एक पुराने ऑर्डर की वजह से अड़चन आने की खबरों के बीच अडानी समूह ने ओपन ऑफर की घोषणा कर दी है।
अडानी समूह, NDTV की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लॉन्च करने वाला है। इस ओपन ऑफर को मैनेज कर रही कंपनी जेएम फाइनेंशियल ने एक बयान में जानकारी दी है कि ओपन ऑफर 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और 01 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस ऑफर के माध्यम से अडानी समूह NDTV के 1.67 करोड़ शेयरों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इसके लिए 294 रुपये प्रति शेयर का भाव निर्धारित किया गया है। यदि इस दर पर ऑफर को पूर्णतः सब्सक्राइब किया गया तो इसकी कुल रकम 492.81 करोड़ रुपये हो जाएगी।
बता दें कि इससे पहले अडानी ग्रुप की एक कंपनी ने मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के 29.18 फीसदी शेयर को अप्रत्यक्ष तरीके से खरीदने की घोषणा की थी। इस डील को अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स की सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (Vishvapradhan Commercial Private Limited) के माध्यम से पूरा करने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी यह सौदा SEBI के एक पुराने फैसले की वजह से अटकी हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी AAP का 'शराब' घोटाला, सुखबीर बादल बोले- 500 करोड़ रुपए का ...
फ्री बिजली, रोज़गार, गाय-गोबर.., हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने किए 10 वादे