बेहद खास है आज का सावन सोमवार, बनने जा रहा ये शुभ संयोग

बेहद खास है आज का सावन सोमवार, बनने जा रहा ये शुभ संयोग
Share:

अधिकमास का पहला सावन सोमवार या सावन का तीसरा सोमवार का व्रत 24 जुलाई मतलब आज रखा जा रहा है. सावन के सभी सोमवार बहुत विशेष माने जाते हैं. मगर, इस सावन के तीसरे सोमवार की तिथि अधिकमास में पड़ी है इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है. सावन के सोमवार अधिकमास में पड़ने की वजह से इस दिन भगवान महादेव एवं श्रीहरि दोनों की उपासना की जाएगी. 

क्यों खास है अधिकमास का पहला सोमवार?
सावन महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को था, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को था तथा अब सावन महीने का तीसरा सोमवार 24 जुलाई यानी आज है. विशेष बात यह है कि सावन महीने का तीसरा तथा अधिकमास का पहला सोमवार व्रत एक ही दिन यानी आज है. फिर अधिकमास में अन्य दो और सोमवार भी पड़ेंगे. अधिक मास के पहले सोमवार पर महादेव की पूजा करना तथा रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही आज अधिक मास के पहले सोमवार पर बेहद विशेष योग भी बनने जा रहे हैं जिसमें रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग है.
शिव योग: 23 जुलाई यानी कल दोपहर 02 बजकर 17 से शुरू होकर 24 जुलाई यानी आज दोपहर 02 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगा.
रवि योग: 24 जुलाई यानी आज प्रातः 05 बजकर 38 से रात 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. 

अधिकमास के पहले सोमवार रुद्राभिषेक का मुहूर्त:-
24 जुलाई यानी आज अधिकमास के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक करना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन शिववास नंदी पर है. आज दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं. फिर शिववास भोजन में है, जिसमें रुद्राभिषेक नहीं करना चाहिए.

मंदिरों से व्यापार तक प्राचीन अर्थव्यवस्थाओं पर के लिए क्यों होता है धर्म विरोध और इस्तेमाल

सावन का प्रदोष व्रत करने से ख़त्म हो जाते है सारे संकट, यहाँ जानिए महत्व

भारत के कोने कोने में फेमस है भारतीय हस्तशिल्प और वस्त्रों की कला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -