नई दिल्ली: आज भारत के पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि दी। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अपनी पार्टी के भूतपूर्व नेता को याद करते हुए एक ट्वीट किया था। हालांकि, उनके ट्वीट से कांग्रेस की ही किरकिरी होने लगी और उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury's now-deleted tweet; he had posted this earlier today. pic.twitter.com/EF77RlskQE
— ANI (@ANI) May 21, 2022
अधीर रंजन ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने एक ग्राफिक के माध्यम से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसपर लिखा था- 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो घरती कांपती है।' बता दें कि राजीव गांधी ने अपनी मां यानी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिखों के नरसंहार के समय उक्त बात कही थी। अब इस मामले पर सफाई देते हुए अधीर रंजन ने कहा है कि, 'इससे मेरा कोई लेनादेना नहीं है। विरोधी ताकतों द्वारा मेरे विरुद्ध एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार अभियान चलाया जाता है।'
बता दें कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सांसद राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शनिवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में सहायता की। वह एक दयालु व्यक्ति थे, और मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया। मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में जो वक़्त बिताया है, मैं उसे याद करता हूं।'
एक 'बांग्लादेशी नागरिक' को विधायक क्यों बनाना चाहती थीं ममता बनर्जी ? कोलकाता HC ने ठहराया 'अवैध'
पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत राहुल-सोनिया ने दी श्रद्धांजलि
'ज्यादा पानी चाहिए तो पहले हरियाणा का हिस्सा छोड़े पंजाब...', केजरीवाल को CM खट्टर की दो टूक