फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली को एक साल की कैद मुकर्रर हुई है। उन्हें सजा देने का ऐलान शनिवार को अदालत ने किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य पंचोली ने वाहन खड़ा करने की बात को लेकर अपने पड़ौसी प्रतीक पसरानी पर हमला बोलकर उनकी नाक तोड़ दी थी।
इसके बाद मामला पुलिस में पहुंच गया था। बताया गया है कि कोर्ट में मामला चला और फिर सुनवाई करने के बाद पंचोली को एक साल की कैद का निर्णय सुना दिया गया। पुलिस ने बताया कि आदित्य पंचोली वर्सोवा के मैग्नम ओपस अपार्टमेंट में रहते है। उनके घर मेहमान आये थे और उन्होंने अपना वाहन पास में रहने वाले प्रतीक पसरानी के पार्किंग में रख दिया था।
पुलिस के अनुसार इस बात को लेकर पसरानी ने जब आपत्ति ली तो पंचोली उनसे विवाद करने लगे और गुस्साये पंचोली ने पसरानी पर ही हमला बोल दिया।
Birthday Special : मारपीट और विवादों से भरी है आदित्य पंचोली की लाइफ