सावन के महीने में अपना लें ये उपाय, घर में होगा खुशहाली का आगमन

सावन के महीने में अपना लें ये उपाय, घर में होगा खुशहाली का आगमन
Share:

आज यानी मंगलवार से सावन मास की शुरुआत हो रही है। इस महीने में देवों के देव महादेव भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है। कहते हैं सावन का महीना शिवजी को अति प्रिय है। बता दें कि इस साल अधिकमास लगने की वजह से सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का रहेगा। 4 जुलाई से आरम्भ हुआ सावन 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। वही इस माह शिव जी का प्रसन्न करने के लिए लोग कई प्रकार के कार्य करते हैं। सावन के महीने में अगर दीपक से जुड़ा एक उपाय कर लिया जाए तो ये बहुत लाभकारी माना जाता है। आइए बताते हैं सावन में किए जाने वाले उपायों के बारे में... 

* धन की कमी को पूरा करने के लिए सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा और बेलपत्र चढ़ाएं. ऐसा करना बहुत लाभकारी होता है. मान्यता है कि इन चीजों को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. और कभी भी धन की कमी नहीं होती.  
* शिव पुराण के मुताबिक, सावन के 5 सोमवार पशुपतिनाथ का व्रत करना चाहिए. कहते है कि पशुपतिनाथ का व्रत करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
* शिव पुराण के मुताबिक, सावन के महीने में प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि रोजाना मंत्र का जाप करने से व्यक्ति आरोग्य होता है, उसे रोगों से मुक्ति मिलती है.
* धन आगमन के लिए सावन के महीने में शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर चढ़ाने से घर में धन का आगमन होता है. इसके अलावा कर्ज से मुक्ति भी मिलती है. 
* मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भगवान महादेव खुश होते हैं. कहते हैं कि प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद भी हमेशा बना रहता है.

सावन माह में ऐसे करें महादेव की पूजा, पूरी होगी सारी मनोकामना

भारत की ऐसी कई जगह जिनसे आज भी कई लोग है वंचित

सावन माह में भोलेनाथ को इस आरती से करें प्रसन्न

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -