दशहरा हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, दशहरा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशहरा 24 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा. विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. दशहरा को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन प्रभु श्री राम ने लंकापति रावण का वध करके माता सीता को उसके चुंगल से आजाद कराया था. इसी वजह से इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला जलाया जाता है. यदि दशहरा पर ज्योतिष में बताए गए ये उपाय कर लें तो जातक सब कुछ पा सकता है. करियर में बड़ी कामयाबी पा सकता है. आइए आपको बताते हैं धन, सफलता पाने के विजयदशमी के राशि अनुसार उपाय...
दशहरा के राशि अनुसार उपाय
मेष : विजयदशमी पर घी का दीपक जला कर हनुमान कवच का पाठ करें. ऐसा करने से आपका आत्मबल बढ़ेगा तथा आप बड़ी सफलताएं पाएंगे.
वृष: इस राशि के जातकों के लिए विजयदशमी के दिन रामचरित मानस का पाठ करना जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा.
मिथुन: करियर में तरक्की पाने के लिए विजयदशमी के दिन रामायण के आरण्यक कांड का पाठ करें. साथ ही भगवान हनुमान को पान चढ़ाएं .
कर्क: पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करना चाहिए. साथ ही हनुमान जी को पीले फूल चढ़ाएं और फिर उन्हें जल में प्रवाहित कर दें.
सिंह : इन जातकों को विजयदशमी के दिन बाल कांड का पाठ करना चाहिए.
कन्या: कन्या राशि के जातक विजयदशमी के दिन हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाकर सुंदरकांड का पाठ करें.
तुला: तुला राशि के जातक विजयदशमी के दिन बाल कांड का पाठ करें और हनुमान जी को चावल की खीर चढ़ाएं.
वृश्चिक: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए विजयदशमी के दिन हनुमान अष्टक का पाठ करें.
धनु: विजयदशमी के दिन ये जातक अयोध्या कांड का पाठ करें. फिर हनुमान जी को शुद्ध शहद चढ़ाएं.
मकर: विजयदशमी के दिन किष्किंधा कांड का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी को लाल मसूर चढ़ाएं और पूजा के बाद वह लाल मसूर मछलियों या बकरियों को खिला दें.
कुंभ: विजयदशमी के दिन हनुमान जी को मीठे गुड़ वाले टिक्कड़ बना कर चढ़ाएं और पूजा के बाद वे टिक्कड़ चीटियों को खिला दें.
मीन: विजयदशमी के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करें. इसके बाद हनुमान जी को लाल पुष्प या माला चढ़ाएं .
आज इस मुहूर्त पर करें शस्त्र पूजा और रावण दहन
आज दशहरे पर जरूर करें ये 4 काम, दूर होगी सारी अड़चनें
दशहरे पर चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, नौकरी और बिजनेस में होगा फायदा