इंदौर/ब्यूरो। बीमा एजेंट राजेश राठौर ने लोगों को विभिन्न योजनाएं बताकर रुपये निवेश करवाए और छह साल में रुपये दोगुना करने की फर्जी योजना बताई। फिलहाल आरोपित दूसरी धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। तेजाजी नगर पुलिस ने बीमा एजेंट राजेश राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपि ने फर्जी बीमा पालिसी बना कर लोगों के एक करोड़ रुपये ठग लिए। एजेंट के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में भी केस दर्ज है। फिलहाल वह धोखधड़ी के मामले में जेल में बंद है।
टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक, कैलोद करताल निवासी आवेदक सीमा छोगालाल पटेल, मुकेश श्यामलाल चौहान, धन्नालाल दुलीचंद, ज्योति धन्नालाल, पिंटू धन्नालाल, चिंटू धन्नालाल, रेखा धन्नालाल, राजेंद्र पन्नालाल, किरण मदनलाल, श्यामलाल बाबूलाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। रंगवासा (राऊ) निवासी बीमा एजेंट राजेश राठौर इलाके में बीमा पालिसी करने आता था।
उसने एलआइसी की विभिन्न योजनाएं बता कर रुपये निवेश करवाए और किस्तों के रुपये लेता रहा। आरोपित ने पालिसी परिपक्व होने पर आवेदकों को छह साल में रुपये दोगुने करने की फर्जी योजना बताई और रुपये ले लिए। उसने फर्जी पालिसी बना कर दे दी। आवेदक एलआइसी कार्यालय पहुंचे तब पता चला कि राजेश ने उनके साथ धोखा कर दिया। पीड़ितों ने डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी को शिकायत कर केस दर्ज करवाया। टीआइ के मुताबिक, राजेश के विरुद्ध छत्रीपुरा थाना में भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। पिछले महीने ही छत्रीपुरा पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश, खादी विक्रय केंद्र का किया उद्घाटन